ETV Bharat / city

Ravi River Chamba: रावी नदी के बीच फंसी जेसीबी, बाल-बाल बची चालक-परिचालक की जान

जिला चंबा के करीयां-भड़ियां कोठी संपर्क मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब बुधवार को एक जेसीबी मशीन अचानक रावी नदी के बीचों-बीच (JCB stuck in the Ravi river) फंस गई. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत चालक व परिचालक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया.

Ravi River Chamba
रावी नदी के बीच फंसी जेसीबी
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:57 PM IST

चंबा: जिला चंबा के करीयां-भड़ियां कोठी संपर्क मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब बुधवार को एक जेसीबी मशीन अचानक रावी नदी (Ravi River Chamba) के बीचों-बीच फंस गई. उफनती लहरों के बीच (JCB stuck in the Ravi river) जेसीबी में बैठे चालक व परिचालक की सांसे थोड़ी देर के लिए अटक गई थीं, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला जिस पर उन्होंने राहत की सांस ली.

रावी नदी के बीच फंसी जेसीबी

जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि भड़ियां कोठी पुल के समीप रावी नदी में जेसीबी फंस गई है. जेसीबी मशीन के चालक व परिचालक मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत चालक व परिचालक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया. थाना सदर प्रभारी ईं. सकीनी कपूर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही जेसीबी के रावी नदी के बीच जाने का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

चंबा: जिला चंबा के करीयां-भड़ियां कोठी संपर्क मार्ग पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब बुधवार को एक जेसीबी मशीन अचानक रावी नदी (Ravi River Chamba) के बीचों-बीच फंस गई. उफनती लहरों के बीच (JCB stuck in the Ravi river) जेसीबी में बैठे चालक व परिचालक की सांसे थोड़ी देर के लिए अटक गई थीं, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला जिस पर उन्होंने राहत की सांस ली.

रावी नदी के बीच फंसी जेसीबी

जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि भड़ियां कोठी पुल के समीप रावी नदी में जेसीबी फंस गई है. जेसीबी मशीन के चालक व परिचालक मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के उपरांत चालक व परिचालक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया. थाना सदर प्रभारी ईं. सकीनी कपूर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही जेसीबी के रावी नदी के बीच जाने का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.