ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (congress leader bumber thakur) ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार पर जमकर निशाना साधा है. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

author img

By

Published : May 3, 2022, 7:11 PM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल में मौसम: दिन में ही अंधेरे में डूबी राजधानी, शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई. वहीं, बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी जमकर ओलावृष्टि हुई है. कई वर्षों के बाद शिमला शहर में ऐसी ओलावृष्टि देखने को मिली है. बता दें कि (heavy rainfall and hailstorm in shimla) शिमला शहर में तीन बजे ही अंधेरा छा गया. एकाएक शुरू हुई बारिश के चलते रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटक भी भागते हुए नजर आए.

1 घंटे की बारिश ने खोली IGMC प्रशासन की पोल, आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में भरा पानी: प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में मंगलवार को दोपहर के बाद हुई बारिश से आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में पानी भर गया. यहां पर सीधे तौर पर अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था भी दिखाई दी. आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में पानी भरने से उपचाराधीन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आपातकालीन वार्ड में भरे पानी को निकालने (Rainwater filled in IGMC emergency department) के लिए बाद में पानी की निकासी के लिए लगाए गए सिस्टम को खोला गया इसके बाद ही वहां पर मरीजों का इलाज संभव हो सका.

बारिश और तेज तूफान से पीपल मेले में लगी दुकानों की उड़ी शेड, लाखों का सामान भी हुआ खराब: हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश (Rainfall in himachal) हो रही है. वहीं, बारिश और तेज तूफान के कारण कुल्लू के पीपल में आए व्यापारियों का परेशानी का सामना (heavy rainfall in kullu ) करना पड़ा. बारिश के चलते कई दुकानों की शेड उड़ गई. गनीमत यह रही कि इससे जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि बारिश के कारण व्यापारियों का लाखों रुपये का सामान खराब हो गया.

हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश, पठानकोट-NH पर वाहनों की आवाजाही बाधित: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर (Heavy Rainfall In Chamba) भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

देवभूमि जनहित पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी का किया गठन, 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. आए दिन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही हैं. वहीं, मंगलवार को विश्राम गृह सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन (Devbhoomi Janhit Party formed executive committee) करते हुए कहा प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नादौन में डाटा और स्किल सेंटर का किया भूमि पूजन, 700 लोगों को मिलेगा रोजगार: हिमाचल सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स मीट (Investors Meet in Himachal Pradesh) करवाए जाने के बाद नादौन में उद्योग स्थापित करने के लिए बड़ी फर्म पहुंची है, जो रोजगार के साथ ही युवाओं को ट्रेनिंग भी देगी. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Himachal Industries Minister Bikram Singh Thakur) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उद्योग मंत्री ने कहा कि नादौन में डाटा और स्किल सेंटर स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है. इससे करीब 700 लोगों को रोजगार मिलेगा.

बेरोजगार युवाओं के साथ नड्डा परिवार ने किया भद्दा मजाक: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर: बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (congress leader bumber thakur) ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा द्वारा करवाया गया यह रोजगार मेला महज दिखावा (bumber thakur attacks on jp nadda family) था.

मशीवर पंचायत ने शुरू की प्रधान आर्थिक सहायता योजना, इतनी राशि देकर की शुरुआत: ग्राम पंचायत मशीवर ने अपने स्तर पर प्रधान आर्थिक सहायता शुरू की है. लोगों को आपात स्थिति में आर्थिक सहायता मिले इसके लिए पहल की गई ,जिसमें लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की (Mashiwar Panchayat started the financial assistance scheme)जाएगी. पंचायत ने अपने स्तर पर यह योजना शुरू की ,जिसका नाम पंचायत की ओर से प्रधान आर्थिक सहायता योजना रखा गया है. ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें पंचायत प्रधान के पद के तौर पर सवा साल हो चुका. अभी तक उन्होंने अपना मानदेय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कन्यादान योजना और शगुन योजना गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही उसी तर्ज पर गरीब लोगों को आर्थिक सहायता के लिए इसे शुरू किया गया है.

आईजीएमसी में मरीज ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस: हिमाचल प्रदेश में आए दिन खुदकुशी के मामले (suicide case in himachal) सामने आ रहे हैं. ताजा मामला आईजीएमसी शिमला में आया है. जहां, मंगलवार को मानसिक रूप से परेशान मरीज ने फंदा लगाकर खुदकुशी (Patient commits suicide in IGMC) कर ली. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru on suicide case ) ने मामले की पुष्टि की है. पढ़ें, पूरा मामला...

महिला की माैत के बाद भी घरवाले लेते रहे पेंशन, पाेती ने चाचा के खिलाफ दर्ज करवाई FIR: हिमाचल सरकार के सचिवालय से रिटायर महिला पेंशनर की माैत के बाद भी परिवार के सदस्याें द्वारा पेंशन लेने का मामला सामने आया है. अब इस मामले (pension fraud shimla) में मृतक महिला की पाेती ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

हिमाचल में मौसम: दिन में ही अंधेरे में डूबी राजधानी, शिमला में जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई. वहीं, बात अगर राजधानी शिमला की करें तो यहां भी जमकर ओलावृष्टि हुई है. कई वर्षों के बाद शिमला शहर में ऐसी ओलावृष्टि देखने को मिली है. बता दें कि (heavy rainfall and hailstorm in shimla) शिमला शहर में तीन बजे ही अंधेरा छा गया. एकाएक शुरू हुई बारिश के चलते रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटक भी भागते हुए नजर आए.

1 घंटे की बारिश ने खोली IGMC प्रशासन की पोल, आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में भरा पानी: प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में मंगलवार को दोपहर के बाद हुई बारिश से आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में पानी भर गया. यहां पर सीधे तौर पर अस्पताल प्रशासन की लचर व्यवस्था भी दिखाई दी. आपातकाल विभाग और माइनर ओटी में पानी भरने से उपचाराधीन मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आपातकालीन वार्ड में भरे पानी को निकालने (Rainwater filled in IGMC emergency department) के लिए बाद में पानी की निकासी के लिए लगाए गए सिस्टम को खोला गया इसके बाद ही वहां पर मरीजों का इलाज संभव हो सका.

बारिश और तेज तूफान से पीपल मेले में लगी दुकानों की उड़ी शेड, लाखों का सामान भी हुआ खराब: हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश (Rainfall in himachal) हो रही है. वहीं, बारिश और तेज तूफान के कारण कुल्लू के पीपल में आए व्यापारियों का परेशानी का सामना (heavy rainfall in kullu ) करना पड़ा. बारिश के चलते कई दुकानों की शेड उड़ गई. गनीमत यह रही कि इससे जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि बारिश के कारण व्यापारियों का लाखों रुपये का सामान खराब हो गया.

हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश, पठानकोट-NH पर वाहनों की आवाजाही बाधित: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154A पर (Heavy Rainfall In Chamba) भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

देवभूमि जनहित पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी का किया गठन, 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. आए दिन अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर रही हैं. वहीं, मंगलवार को विश्राम गृह सोलन में प्रेस वार्ता के दौरान देवभूमि जनहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन (Devbhoomi Janhit Party formed executive committee) करते हुए कहा प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने नादौन में डाटा और स्किल सेंटर का किया भूमि पूजन, 700 लोगों को मिलेगा रोजगार: हिमाचल सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स मीट (Investors Meet in Himachal Pradesh) करवाए जाने के बाद नादौन में उद्योग स्थापित करने के लिए बड़ी फर्म पहुंची है, जो रोजगार के साथ ही युवाओं को ट्रेनिंग भी देगी. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Himachal Industries Minister Bikram Singh Thakur) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उद्योग मंत्री ने कहा कि नादौन में डाटा और स्किल सेंटर स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है. इससे करीब 700 लोगों को रोजगार मिलेगा.

बेरोजगार युवाओं के साथ नड्डा परिवार ने किया भद्दा मजाक: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर: बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (congress leader bumber thakur) ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा द्वारा करवाया गया यह रोजगार मेला महज दिखावा (bumber thakur attacks on jp nadda family) था.

मशीवर पंचायत ने शुरू की प्रधान आर्थिक सहायता योजना, इतनी राशि देकर की शुरुआत: ग्राम पंचायत मशीवर ने अपने स्तर पर प्रधान आर्थिक सहायता शुरू की है. लोगों को आपात स्थिति में आर्थिक सहायता मिले इसके लिए पहल की गई ,जिसमें लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की (Mashiwar Panchayat started the financial assistance scheme)जाएगी. पंचायत ने अपने स्तर पर यह योजना शुरू की ,जिसका नाम पंचायत की ओर से प्रधान आर्थिक सहायता योजना रखा गया है. ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें पंचायत प्रधान के पद के तौर पर सवा साल हो चुका. अभी तक उन्होंने अपना मानदेय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कन्यादान योजना और शगुन योजना गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही उसी तर्ज पर गरीब लोगों को आर्थिक सहायता के लिए इसे शुरू किया गया है.

आईजीएमसी में मरीज ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस: हिमाचल प्रदेश में आए दिन खुदकुशी के मामले (suicide case in himachal) सामने आ रहे हैं. ताजा मामला आईजीएमसी शिमला में आया है. जहां, मंगलवार को मानसिक रूप से परेशान मरीज ने फंदा लगाकर खुदकुशी (Patient commits suicide in IGMC) कर ली. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Monika Bhutungru on suicide case ) ने मामले की पुष्टि की है. पढ़ें, पूरा मामला...

महिला की माैत के बाद भी घरवाले लेते रहे पेंशन, पाेती ने चाचा के खिलाफ दर्ज करवाई FIR: हिमाचल सरकार के सचिवालय से रिटायर महिला पेंशनर की माैत के बाद भी परिवार के सदस्याें द्वारा पेंशन लेने का मामला सामने आया है. अब इस मामले (pension fraud shimla) में मृतक महिला की पाेती ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.