विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर साधा निशाना, बोले- उपचुनाव में जनता थप्पड़ मार कर देगी जवाब
हिमाचल में एक संसदीय क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन उपचुनावों की घोषणा होते ही कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA from Shimla Rural Vikramaditya Singh) ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उपचुनावों में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी और थप्पड़ मार कर इनके कानों में जमे मैल को बाहर निकलेगी.
भाजपा चुनाव समिति की बैठक में तय होंगे उम्मीदवारों के नाम, हाईकमान देगा अंतिम मंजूरी
हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने डॉ. राजीव बिंदल को अर्की विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को सह प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल संगठन की तरफ से संयोजक नियुक्त किए गए हैं. अर्की चुनावों के मद्देनजर डॉ. राजीव बिंदल की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.
उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: कुलदीप राठौर
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पहले से ही तैयार थी. बीजेपी ही चुनावों से भाग रही थी. कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों का चयन कर आलाकमान को भेजेगी और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा भी की जाएगी.
बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने पर कांग्रेस का शिमला में हल्ला बोल, इस दिन कांगड़ा में प्रदर्शन की तैयारी
बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी देने को लेकर कांग्रेस ने शिमला में हल्ला बोला. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बाहरी राज्यों के लोगों को कुछ विभागों में रखा गया, जबकि प्रदेश के बेरोजगारों को नजरअंदाज किया जा रहा है.
बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार को हर मोर्चे पर दिया विफल करार
प्रदेश में आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ और बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. जिला मंडी और कुल्लू में भी इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने जयराम सरकार पर हल्ला बोला. कांग्रेस ने सराकार पर आरोप लगाए हैं कि, प्रदेश की भाजपा सरकार न तो बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में सक्षम है और न ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में. बल्कि सरकार इसके विपरीत काम कर रही है और बाहरी राज्यों के लोंगों को रोजगार दे रही है जो सरासर हिमाचल के युवाओ के साथ धोखा है.
महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सोलन में कांग्रेस का हल्ला बोल, उपचुनाव में जीत का किया दावा
प्रदेश में आसमान छू रही मंहगाई और बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों के मुद्दे पर कांग्रेस ने जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिला मुख्यालय सोलन में कांग्रेस द्वारा इन्ही मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
बिलासपुर कांग्रेस में अंतर्कलह, धरने प्रदर्शन पर नहीं पहुंचा कोई भी नेता
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के निर्णयों से खफा बिलासपुर जिले के नेता अब सरेआम सामने आ गए हैं. इन सभी का असर मंगलवार को आयोजित धरने प्रदर्शन में भी देखने को मिला. नगर के शहीद स्मारक के पास आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अंजना धीमान समयानुसार पहुंच गई थी, लेकिन कोई भी जिले का पूर्व नेता व पूर्व विधायक तक इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. जिले के पूर्व नेता रामलाल ठाकुर से लेकर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर सहित घुमारवीं से पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी तक ने दूरियां बनाई रखी.
कुल्लू दशहरे में आयोजित होगी राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता: सुमित शर्मा
कुल्लू में प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया तो वहीं, युवा खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देशभर के राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे.
इशांत जसवाल ने UPSC में हासिल किया 80वां रैंक, DC बिलासपुर ने खास अंदाज में किया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पडयालग गांव के इशांत जसवाल ने यूपीएससी परीक्षा में देश भर में 80वां रैंक हासिल किया है. बिलासपुर पहुंचे पर उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय (Deputy Commissioner Bilaspur Pankaj Rai) ने इशांत जसवाल को शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया.
सड़क हादसा: मंडी में दो वाहनों में हुई टक्कर, कार में सवार एक डॉक्टर की मौत, एक घायल
मंडी के नेरचौक में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. दरअसल, बीती रात नेरचौक महिंद्रा शोरूम के पास एक कार और पिकअप आपस में टक्करा गए. जिसमें कार सवार एक डॉक्टर की मौत हो गई है. वहीं, साथी डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में तेजी से लुप्त हो रहीं तितलियों की प्रजातियां, तितलियों को अब ऐसे बचाएगी प्रदेश सरकार