चंबा: पूरे देश भर में लॉकडाउन के कारण वाहनों के न चलने से दिहाड़ी मजदूर शहरों से अभी भी गांव की ओर पैदल आ रहे हैं. शनिवार को दोपहर के समय तीन लोग देश की राजधानी दिल्ली से पैदल ही चल कर बनीखेत पहुंच गए.
ये तीनों लोग डलहौजी उपमंडल की शेरपुर पंचायत के रहने वाले हैं. इन्होंने बताया कि वे लोग अपने घर दिल्ली से पैदल ही आ पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम भूखे प्यासे ही पांच दिनों से लगातार चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनका जो मेडिकल चेकअप किया गया था उसके दस्तावेज भी बारिश के चलते भीग कर खराब हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि रास्ते में जो भी पुलिस कर्मी मिले उन्होंने इन्हें चलते रहने के लिए कहा. बरहाल अब ये लोग जल्दी से जल्दी अपने घर पहुंचना चाहते हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके चलते दूसरे राज्यों से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गई है.
यही कारण है कि चंबा जिला के अधिकतर युवा देश के अलग-अलग हिस्सों में निजी कंपनी में काम करते हैं और कई लोग मजदूरी करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं. ऐसे में चंबा जिला से सैकड़ों की संख्या में युवा देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे हैं, लेकिन कर्फ्यू लगने के बाद उनका चंबा पहुंचना मुश्किल हो गया है.
कोई साधन नहीं होने के कारण ऐसे में इन युवाओं ने पैदल मार्च करना ही बेहतर समझा. हालांकि कई ऐसे हैं जो अभी भी अलग-अलग हिस्सों में भूखे प्यासे हैं. इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि जो लोग बाहरी राज्यों में फंसे हैं उनके लिए कोई व्यवस्था की जाए जिससे वे अपने घर वापिस लौट सकें.
ये भी पढ़ेंः भारत कोविड-19 ट्रैकर : 918 संक्रमित, 19 की मौत, जानें राज्यवार आंकड़ा