चंबा: भरमौर उपमंडल के मणिमहेश स्थित कमलकुंड में तीन शव और एक घायल व्यक्ति के देखे जाने की सूचना मिली है. इनमें दो शव पुरुष और एक शव महिला का बताया जा रहा है. स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से पुलिस को यह जानकारी प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस और पर्वतारोहियों की एक टीम मौके की ओर रवाना हो गई है. खबर की पुष्टि थाना प्रभारी भरमौर विकास कुमार ने की है.
जानकारी के अनुसार भरमौर निवासी रिशव ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी कि, कमलकुंड के पास तीन शव देखे गए हैं. जबकि, यहां एक घायल व्यक्ति भी पड़ा है. रिशव ने पुलिस को बताया है कि कुगती होकर परिक्रमा यात्रा के दौरान उन्हें यहां ये शव मिले हैं.
थाना प्रभारी भरमौर विकास कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली फौरन पुलिसकर्मियों और पर्वतारोहियों की एक संयुक्त टीम मौके की ओर भेज दी गई है. बहरहाल, अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है. टीम की ओर से कोई सूचना मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है.
बता दें कि, रविवार को भी कमलकुंड के पास ग्लेशियर में एक शव देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसे लाने के लिए पर्वतारोहियों और पुलिस की एक संयुक्त टीम मौके की ओर रवाना हुई थी. अब ताजा मामले की शिनाख्त के लिए भी एक अन्य टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई है.
ये भी पढ़ें : रामपुर: 18 घंटे के बाद खमाडी-ननखरी सड़क मार्ग हुआ बहाल