चंबा: भारी बर्फबारी के कारण जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में एक बोलेरो गाड़ी बर्फ पर स्किड होकर सड़क से नीचे की ओर निकल गई. गाड़ी स्किड होने से उसमें सवार लोगों की जान हलक में अटक गई. गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सलूणी से किहार की मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी सवारियों को ले जा रही थी. सलूणी से गाड़ी अभी थोड़ी दूर ही निकली थी कि सड़क पर पड़ी बर्फ में वो स्किड हो गई. बोलेरो में करीब 10 लोग सवार थे. इस दौरान लोगों ने मुश्किल से गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई.
गौर रहे कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है और ऐसे में निगम और प्राइवेट बसें अपने रूटों में पर जाने से रोक दी जाती हैं. ऐसे में छोटी गाड़ी वाले प्रशासन की एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए चंद पैसों के लालच में बर्फबारी के बीच सवारियां ढोते हैं.
मंगलवार को भी बर्फबारी हो रही थी और प्रशासन ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन पैसों के लिए बोलेरो चालक ने सवारियां भरी और किहार की ओर चल पड़ा. इस दौरान थोड़ी दूर जाने पर ही गाड़ी स्किड हो गई और सड़क से नीचे की ओर लटक गई.
सलूणी के एसडीएम विजय कुमार धीमान ने कहा कि बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को आगे जाने से रोका था, लेकिन कुछ चालक प्रशासन की एडवाइजरी को नहीं मान रहे. वो अपने साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.
किहार की ओर जा रही गाड़ी के स्किड होने का मामला ध्यान में आया है. गाड़ी को सड़क से हटा दिया गया है. इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है. वाहन चालकों को समझना चाहिए कि भारी बर्फबारी में इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए, जिससे मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ अभियान के तहत ज्वालामुखी थाना पुलिस ने दुकानों में की छापेमारी