ETV Bharat / city

चंबा के सलूणी में टला बड़ा हादसा, बर्फ पर स्किड होने से सड़क से बाहर निकली बोलेरो - सलूणी में बर्फबारी

चंबा के उपमंडल सलूणी में एक बोलेरो गाड़ी बर्फ पर स्किड होकर सड़क से नीचे की ओर लटक गई. सलूणी से किहार की मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी सवारियों को ले जा रही थी. सलूणी से गाड़ी अभी थोड़ी दूर ही निकली थी कि सड़क पर पड़ी बर्फ में वो स्किड हो गई.

Road accident in Salooni
सलूणी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:23 PM IST

चंबा: भारी बर्फबारी के कारण जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में एक बोलेरो गाड़ी बर्फ पर स्किड होकर सड़क से नीचे की ओर निकल गई. गाड़ी स्किड होने से उसमें सवार लोगों की जान हलक में अटक गई. गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक सलूणी से किहार की मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी सवारियों को ले जा रही थी. सलूणी से गाड़ी अभी थोड़ी दूर ही निकली थी कि सड़क पर पड़ी बर्फ में वो स्किड हो गई. बोलेरो में करीब 10 लोग सवार थे. इस दौरान लोगों ने मुश्किल से गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है और ऐसे में निगम और प्राइवेट बसें अपने रूटों में पर जाने से रोक दी जाती हैं. ऐसे में छोटी गाड़ी वाले प्रशासन की एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए चंद पैसों के लालच में बर्फबारी के बीच सवारियां ढोते हैं.

मंगलवार को भी बर्फबारी हो रही थी और प्रशासन ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन पैसों के लिए बोलेरो चालक ने सवारियां भरी और किहार की ओर चल पड़ा. इस दौरान थोड़ी दूर जाने पर ही गाड़ी स्किड हो गई और सड़क से नीचे की ओर लटक गई.

सलूणी के एसडीएम विजय कुमार धीमान ने कहा कि बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को आगे जाने से रोका था, लेकिन कुछ चालक प्रशासन की एडवाइजरी को नहीं मान रहे. वो अपने साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.

किहार की ओर जा रही गाड़ी के स्किड होने का मामला ध्यान में आया है. गाड़ी को सड़क से हटा दिया गया है. इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है. वाहन चालकों को समझना चाहिए कि भारी बर्फबारी में इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए, जिससे मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ अभियान के तहत ज्वालामुखी थाना पुलिस ने दुकानों में की छापेमारी

चंबा: भारी बर्फबारी के कारण जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में एक बोलेरो गाड़ी बर्फ पर स्किड होकर सड़क से नीचे की ओर निकल गई. गाड़ी स्किड होने से उसमें सवार लोगों की जान हलक में अटक गई. गनीमत ये रही की इस हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जानकारी के मुताबिक सलूणी से किहार की मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी सवारियों को ले जा रही थी. सलूणी से गाड़ी अभी थोड़ी दूर ही निकली थी कि सड़क पर पड़ी बर्फ में वो स्किड हो गई. बोलेरो में करीब 10 लोग सवार थे. इस दौरान लोगों ने मुश्किल से गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है और ऐसे में निगम और प्राइवेट बसें अपने रूटों में पर जाने से रोक दी जाती हैं. ऐसे में छोटी गाड़ी वाले प्रशासन की एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए चंद पैसों के लालच में बर्फबारी के बीच सवारियां ढोते हैं.

मंगलवार को भी बर्फबारी हो रही थी और प्रशासन ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, लेकिन पैसों के लिए बोलेरो चालक ने सवारियां भरी और किहार की ओर चल पड़ा. इस दौरान थोड़ी दूर जाने पर ही गाड़ी स्किड हो गई और सड़क से नीचे की ओर लटक गई.

सलूणी के एसडीएम विजय कुमार धीमान ने कहा कि बर्फबारी को देखते हुए वाहनों को आगे जाने से रोका था, लेकिन कुछ चालक प्रशासन की एडवाइजरी को नहीं मान रहे. वो अपने साथ-साथ आम लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.

किहार की ओर जा रही गाड़ी के स्किड होने का मामला ध्यान में आया है. गाड़ी को सड़क से हटा दिया गया है. इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है. वाहन चालकों को समझना चाहिए कि भारी बर्फबारी में इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए, जिससे मुश्किलों का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ अभियान के तहत ज्वालामुखी थाना पुलिस ने दुकानों में की छापेमारी

Intro:सलोनी में बड़ा हादसा होने से  बाल बाल टला  सड़क से बाहर  निकली बोलेरो  कमांडर दस लोग थे सवार ।

भारी बर्फबारी के चलते एक बोलेरो कमांडर बर्फ पर स्किट करने के चलते सड़क से बाहर निकल  गया जिसके चलते हैं के दाहिनी और दोनों टायर सड़क से  बाहर निकल गये  जिसके चलते बड़ी मुश्किल से 10:00 के करीब सवारी भी जान बाल-बाल बचे हालांकि चालक की होशियारी के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया बताया जा रहा है कि यह मार्ग  बर्फबारी से बंद हो चुका था लेकिन चंद पैसों के  के लिए चालक ने सलोनी से बिहार की तरफ जाने वाले मार्ग पर अपने कमांडर बोलेरो में 10 के करीब सवारी 10 के करीब सवारिया सवार कर ली  हालांकि चंद दूरी पे जाने के बाद बर्फी प्रसंग के चलते बोलेरो का मंत्र सड़क से बाहर निकल गई जिसके चलते बड़ी मुश्किल से लोगों की जान बच पाई है हालांकि सलोनी से जेसीबी मशीन लाने के बाद बोलेरो को मंडल  सड़क से हटाया गया गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हो सकाBody:हालांकि ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत होती है जब भी भारी बारिश भारी बर्फबारी का दौर होता है तो प्रशासन द्वारा एलर्ट जारी किया जाता लेकिन अलर्ट जारी होने के बावजूद भी प्रशासन को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है  फिलहाल भारी बर्फबारी के चलते सलोनी शेख की हार और बादल की तरफ जाने वाले मार्ग पूरी तरह से ठप हो चुका है जिसके चलते वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई हैConclusion:वहीं दूसरी ओर सलोनी के एसडीएम विजय कुमार एसडीएम विजय कुमार धीमान का का कहना है कि भारी बर्फबारी का दौर जारी हुआ था जिसके चलते एक बोलेरो गाड़ी सैलरी से बिहार कितनी दूर थी लेकिन रास्ते में फिसल गई थी जिसके बाद गाड़ी को रेस्क्यू कर के किनारे किया गया है हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन वाहन चालकों को समझना चाहिए कि भारी बारिश और बर्फबारी में इस तरह का रिस्क नहीं लेना चाहिए जिससे लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़े
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.