चंबा: जिला चंबा में दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां चंबा-तीसा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. निजी बस के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी
जानकारी के अनुसार बस में 18 लोग सवार थे. बस तीसा से चंबा की ओर जा रही थी. हादसा चंबा-तीसा मार्ग के कॉलोनी मोड़ के पास हुआ है. डीएसपी सलूणी शोर सिंह और एसडीएम तीसा मनीष चौधरी मौके पर मौके मौजूद है.
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.
ये भी पढ़ें: बजट सत्र का 10वां दिन, पल-पल का अपडेट LIVE