चंबा : भाजपा आर्शीवाद व स्वर्णिम रथ यात्रा पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने पर उतारू है. यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पहले हिमाचल में आर्शीवाद यात्रा निकाली गई और अब प्रदेश में भाजपा सरकार स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा निकालने जा रही है, जबकि, हिमाचल को बनाने में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. हिमाचल का निर्माण कांग्रेस की देन है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर वाईएस परमार ने हिमाचल का निर्माण किया था. सन् 1971 में भाजपा के नेता हिमाचल निर्माण को लेकर अपना विरोध जता रहे थे, लेकिन, कांग्रेसी नेताओं ने हिमाचल का निर्माण किया. ऐसे में भाजपा किस आधार पर स्वर्णिम रथ यात्रा कर रही है. चुनावी वर्ष देखकर भाजपा सरकारी खर्चे से अपने चुनाव प्रचार करने का प्रयास कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चंबा जिले में चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता अवैध खनन व अवैध कटान में शामिल है. खड्डों पर नेताओं या उनके कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. रोजाना अवैध खनन किया जा रहा, लेकिन सरकार इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में पूंजीपतियों को तो राहत पहुंचा दी, लेकिन स्कूलों में बच्चों की फीस माफ करवाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की. जिसकी वजह से अभिभावकों को अपने बच्चों की फीस चुकाने में काफी परेशानी हुई.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को बेचने पर लगी है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार हो चुकी है, लेकिन सरकार हिमाचल में वैट को कम नहीं कर रही. सरसों तेल सहित दालों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. सरकार इसको लेकर चुप्पी साधे बैठी है. नौकरियों के नाम पर घोटाले सामने आ रहे हैं. भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र को भी पूरा नहीं कर पाई.
ये भी पढ़ें :वन विभाग का स्पेशल प्रोजेक्ट बताएगा हिमाचल में डेढ़ लाख करोड़ की संपदा का ए-टू-जेड: राकेश पठानिया