चंबाः जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी और सदर चंबा के तहत चार अलग-अलग मामलों में अवैध शराब की 34 बोतलें बरामद की गई हैं. गश्त और नाकाबंदी के दौरान पुलिस को यह सफलताएं हाथ लगी हैं. बहरहाल इस बावत चुवाड़ी और सदर थाना चंबा के तहत चार अलग अलग मामले हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत दर्ज किए हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी के पुलिस दल ने हुनेरा की तरफ गश्त के दौरान सत्संग भवन के पास पैदल आ रहे धीरज कुमार नाम के व्यक्ति से कुल 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसके अलावा सुरिंदर कुमार से कुल 7 बोतल देशी शराब बरामद की गई.
इसी तरह पुलिस थाना सदर चम्बा के पुलिस दल ने डोगरा बाजार की तरफ गश्त के दौरान लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास पैदल आ रहे संजीव कुमार नाम के व्यक्ति के पास से कुल 6 बोतल देसी शराब बरामद की गई है. इसके अलावा नगोड़ी में दुकान पर दबिश दी गई तो दुकान के अंदर कुल 9 बोतल देसी शराब बरामद की गई है.
खबर की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. उन्होने कहा कि शराब का अवैध कारोबार करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की टूरिज्म सेक्टर खोलने का फैसला वापिस लेने की मांग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए अहम फैसलों से आमजन को मिलेगा लाभ: अनुराग ठाकुर