ETV Bharat / city

IPH विभाग की पाइपलाइन PWD विभाग के लिये बनी मुसीबत, पानी के तेजबहाव से सड़क हो रही बर्बाद

एक तरफ जिला की चंबा साहो सड़क मार्ग को जिला भर में सबसे अच्छा चुना गया है, तो वहीं ठंड के मौसम में आईपीएच विभाग की पाइपलाइन सड़क मार्ग की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है. दरअसल रोजाना पाइपलाइन कहीं न कहीं से फट रही है. जिससे राहगीरों सहित लोकनिर्माण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

pipe line burst in chamba
पाइपलाइन
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:22 AM IST

चंबा: एक तरफ जिला की चंबा साहो सड़क मार्ग को जिला भर में सबसे अच्छा चुना गया है, तो वहीं ठंड के मौसम में आईपीएच विभाग की पाइपलाइन सड़क मार्ग की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है. दरअसल रोजाना पाइपलाइन कहीं न कहीं से फट रही है. जिससे राहगीरों सहित लोकनिर्माण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि कुछ साल पहले ही नई पाइपलाइन बिछी है, लेकिन पिछली साल भी इसी तरह की समस्या पैदा हुई थी. पिछले तीन दिनों में संगेरा, पल्यूर नाला और मरेडी में पाइप फट चुके हैं, जिसकी वजह से सड़क को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि विभाग द्वारा पाइप लाइन को बंद करके ठीक कर दिया जाता है , लेकिन कुछ देर बाद फिर से पाइप फट जाता है.

वीडियो

एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि चंबा साहो मार्ग पर जन सिंचाई के लिए लगाए गए पाइप फटने की वजह से सड़क को भारी नुकसान हो रहा है. जिससे एसडीएम चंबा से गुजारिश की है की जल्द उक्त समस्या से निजात दिलाई जाए.

चंबा: एक तरफ जिला की चंबा साहो सड़क मार्ग को जिला भर में सबसे अच्छा चुना गया है, तो वहीं ठंड के मौसम में आईपीएच विभाग की पाइपलाइन सड़क मार्ग की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है. दरअसल रोजाना पाइपलाइन कहीं न कहीं से फट रही है. जिससे राहगीरों सहित लोकनिर्माण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि कुछ साल पहले ही नई पाइपलाइन बिछी है, लेकिन पिछली साल भी इसी तरह की समस्या पैदा हुई थी. पिछले तीन दिनों में संगेरा, पल्यूर नाला और मरेडी में पाइप फट चुके हैं, जिसकी वजह से सड़क को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि विभाग द्वारा पाइप लाइन को बंद करके ठीक कर दिया जाता है , लेकिन कुछ देर बाद फिर से पाइप फट जाता है.

वीडियो

एक्सईन जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि चंबा साहो मार्ग पर जन सिंचाई के लिए लगाए गए पाइप फटने की वजह से सड़क को भारी नुकसान हो रहा है. जिससे एसडीएम चंबा से गुजारिश की है की जल्द उक्त समस्या से निजात दिलाई जाए.

Intro:आइपीएच की पाइपलाइन पीडबल्यूडी विभाग के लिये बनी मुसीबत पाइप लाइन फटने से हजारों टन पानी व्यर्थ में बहने को मजबूर

एक तरफ जहां चम्बा साहो सड़क मार्ग को जिला भर में सबसे अच्छा चुना गया है , वहीं ठण्ड के इस मौसम में आईपीएच की पाइपलाइन इस सड़क मार्ग की सुंदरता पर ग्रहण लगा रही है ।  रोजाना पाइपलाइन कहीं न कहीं फट रही है जिसकी वजह से  रोजाना इस सड़क को काफी नुकसान पहुंच रहा है ।पिछले तीन दिनों की अगर बात की जाये तो संगेरा, पल्यूर नाला तथा मरेडी में पाइपें फट चुकी है जिसकी वजह से सड़क को काफी ज्यादा नुकसान हो गया है । इसके हैवी प्रैशर से न केवल सड़क को नुकसान पहुंचता है बल्कि आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है Body:हालांकि समय रहते इसे बंद कर ठीक कर दिया जाता है परंतु कहीं दूसरी जगह फिर से वही मंजर देखने को मिलता है ।हालांकि पिछले कुछ साल पहले ही यह नई पाइपलाइन बिछी है परंतु पिछले वर्ष भी इसी तरह के हालात देखने को मिला था और इस वर्ष भी इसकी शुरुआत हो चुकी है जिससे स्थानीय लोगों ने विभाग और ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाने शुरु कर दिये है  ।Conclusion:क्या कहते है एक्सेंन लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर
वहीँ दूसरी और चंबा के एक्सेंन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की चंबा साहो मार्ग पे जन्सिंचाई की पाइप जगह फटने से सड़क को काफो नुकसान हो रहा है ,इसको लेकर हमने एसडीएम चंबा से गुजारिश की है की जल्द उक्त समस्या से निजात दिलाई जाए हालंकि इससे पहले जन्सिंचाई विभाग को भी लिखित में कहा गया था लेकीन उसपे कोई गौर नहीं किया गया ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.