चंबा: जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र में चंबा-कल्हेल-बंजली मार्ग पर भूस्खलन होने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. सड़क मार्ग बंद होने से तीन पंचायतों की हजारों आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण विभाग से रास्ते को जल्द बहाल करने की मांग की है, लेकिन विभाग द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोग समस्या से जूझ रहे हैं.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चंबा कल्हेल बंजली मार्ग को लोगों की सुविधा के लिए जल्द बहाल किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को इस परेशानी से निजात मिल सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के इन 5 जिलों में ग्लेशियर गिरने का खतरा, चेतावनी जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी बारिश के बाद सड़क पर भूस्खलन होने से सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से ठप है. उन्होंने कहा कि मार्ग बहाल न होने से स्कूली बच्चों और काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कतें आ रही हैं.
एक्सईन हर्ष पूरी ने बताया कि उक्त मार्ग को गुरुवार को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि दो दिनों में सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन के कारण NH 5 पर थमे वाहनों के पहिए, यात्री परेशान