चंबा: जिला अस्पताल के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने की. उन्होंने कोविड-19 के टेस्ट के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के बारे में जानकारी दी.
इस दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ. रजनी और डॉ. शवेता ने किट प्रयोग करने के बारे में चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ पर्यवेक्षक व लैब टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया.
इससे कंटेंनमेंट जोन में सैंपल की रिपोर्ट आधे घंटे में आ जाएगी. सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने कोविड-19 में काम कर रहे सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों के काम की सराहना की.
इस के अलवा उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को अन्य स्वास्थ सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए अभी भी जागरूक करना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में भी जानकारी दी.
उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के अलावा प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने इन योजनाओं का मात्र लोगों तक लाभ पहुंचाना है.
बैठक में जिला में संचालित डी एडिक्शन सेंटर, अर्श क्लीनिक, एमएच्पी व आरबीएस के कार्यक्रम में चल रही गतिविधियों का आकंलन भी किया गया.