डलहौजी: चंबा जिले के पर्यटन नगरी डलहौजी (snowfall in Dalhousie) में पिछले तीन चार दिनों से हो रही बर्फबारी से बुधवार को लोगों को थोड़ी राहत मिली है. डलहौजी में हुए करीब 4 फुट हिमपात से चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम साफ होने के बाद प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है.
बर्फबारी की वजह से शहर में कई पेड़ गिर गए. वहीं, लैंडस्लाइड की वजह से सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोग घरों की छत और गाड़ियों पर जमी बर्फ की मोटी चादर को हटाने में जुटे रहे. मौसम साफ होने पर पर्यटन नगरी पहुंचे सैलानी बर्फ में मस्ती करते हुए नजर आए.
वहीं, बनीखेत की ओर पैदल जा रहे पर्यटकों ने बताया कि वे तीन दिन पहले यहां बर्फ देखने आए थे और भारी हिमपात से उनकी गाड़ी यहीं बर्फ में दब गई है. इस वजह से वह गाड़ी यहीं छोड़ कर वापस जा रहे हैं और कुछ दिनों के बाद फिर आकर अपनी गाड़ी को ले जाएंगे, जब रास्ता पूरी तरह सामान्य हो जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज का कहना है कि बनीखेत डलहौजी सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है और अन्य मार्गों को भी जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अभी भी डलहौजी बनीखेत मार्ग पर भारी फिसलन को देखते हुए सबसे पहले डलहौजी में फंसे पर्यटक वाहनों को यहां से निकाला जा रहा है. इसके बाद ही बनीखेत से ऊपर आने वाले वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया जाएगा. मौसम साफ होते ही बिजली विभाग ने पूरे शहर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2022: रामपुर में बर्फबारी के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस