ETV Bharat / city

चंबा पुलिस को बड़ी सफलता, नशे की खेप के साथ तस्कर को दबोचा - तस्कर गिरफ्तार

चंबा पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चिट्टा, चरस और नशीला कैप्शूल मिला है.

नशे के कारोबारियों पर शिकंजा
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:56 AM IST

चंबा: जिला पुलिस ने नशे के माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार तेज कर दिया है. इस सिलसिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भरमौर चौक के पास से पुलिस ने नशे की खेप के साथ युवक को पकड़ा है.

ये भी पढ़े: आनी में पुलिस को बड़ी सफलता, 2.3 ग्राम चिट्टे समेत तीन तस्करों को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी शहर की टीम गश्त के दौरान एजुकेशन बोर्ड की पार्किंग के पास शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के पास से 1.39 ग्राम चरस और 1.11 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मनीत गुलाटी, निवासी मोहल्ला अपर जुलाखडी चंबा का रहने वाला बताया है. वहीं, आरोपी के घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. आरोपी के घर से 11.1 ग्राम चिट्टा, 289 नशे का कैप्शूल मिला है.

ये भी पढ़े: सीएम रिलीफ फंड को मिली संजीवनी: तीन जगह से 1.51 करोड़ रुपए का अंशदान, मरीजों को मिलेगा सहारा

डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

चंबा: जिला पुलिस ने नशे के माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार तेज कर दिया है. इस सिलसिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. भरमौर चौक के पास से पुलिस ने नशे की खेप के साथ युवक को पकड़ा है.

ये भी पढ़े: आनी में पुलिस को बड़ी सफलता, 2.3 ग्राम चिट्टे समेत तीन तस्करों को पकड़ा

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी शहर की टीम गश्त के दौरान एजुकेशन बोर्ड की पार्किंग के पास शक के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए रोका. तलाशी के दौरान युवक के पास से 1.39 ग्राम चरस और 1.11 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मनीत गुलाटी, निवासी मोहल्ला अपर जुलाखडी चंबा का रहने वाला बताया है. वहीं, आरोपी के घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है. आरोपी के घर से 11.1 ग्राम चिट्टा, 289 नशे का कैप्शूल मिला है.

ये भी पढ़े: सीएम रिलीफ फंड को मिली संजीवनी: तीन जगह से 1.51 करोड़ रुपए का अंशदान, मरीजों को मिलेगा सहारा

डीएसपी मुख्यालय अजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:चम्बा पुलिस ने नशे की खेप के साथ किया युवक अरेस्ट , चिट्टा हेरोइन ओर नशे के कैप्सूल किये बरामद । चम्बा पुलिस ने नशे के माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार तेज कर दिया है ,जिसके चलते पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है ,जिस पर पुलिस सदर थाना चम्बा में मुकदमा जेर धारा 20,21,22 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया है ,पुलिस चौकी शहर का पुलिस दल भरमौर चौक की तरफ गश्त पे था ,उन्होंने एजुकेशन बोर्ड की गाड़ियों की पार्किंग की तरफ देखा तो एक व्यक्ति पार्किंग के अन्दर खड़ा था जो पुलिस दल को देखकर घबरा गया ,वहां से निकलने की कोशिश करने लगा जिसे शक के आधार पे उस व्यक्ति नाम पूछने जिसकी गहनता से पूछताश करने पर उसने अपना नाम मनीत गुलाटी ,उर्फ मनु सपुत्र तीर्थ गुलाटी निवासी मोहल्ला अपर जुलाखडी चम्बा बतलाया ।


Body:जिसकी जामा तलाशी लेने के बाद उसकी पेंट की जेब में रुमाल के अंदर 1,39 चरस ओर भूरे रंग का पदार्थ जिसे फॉयल पेपर में लपेटा हुआ पाया गया जिसे ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पे पाया गया हेरोइन चिट्टा है जिसकी मात्रा 1.11 ग्रांम पाई गई आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया ।


Conclusion:अन्वेषण के दौरान आरोपी के घर से तलाशी लेने पे 11.1 ग्रांम चिट्टा हेरोइन ओर 289 नशे के कैप्सूल स्पासमो प्रॉक्सि वान ओर पूरी मात्रा में 12.12 ग्रांम चिट्टा हेरोइन , 1,39 गर्नम चरस ,व 280 नशे जे कैप्सूल भी बरामद किए गए है । वजिन दूसरी कर डीएसपी मुख्यालय अजय ठाकुर का कहना है कि गश्त के दौरान ये सभी तरह के नशीले पदार्थ बरामद किए है आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच जारी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.