चंबा: ग्राम पंचायत कोहलड़ी के आधा दर्जन गांवों को आज तक सड़क सुविधा नहीं मिल सकी है. ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ उठाने के लिए तीन किमी पैदल सफर तय करना पड़ता है. ग्रामीण कई बार सरकार के नुमाइंदों से सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक आश्वासन के सिवा कुछ भी हाथ नहीं लगा है.
आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला
चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों के नेता सड़क बनाने को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई सुध नहीं ली जाती. कोहलड़ी पंचायत प्रधान चमन लाल शर्मा ने बताया कि डुग, लाहड़ा, फाटी, काशियाड़, पतरोग गांव आज भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं. इस वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. गांव में यदि कोई बीमार हो जाए तो सड़क न होने की वजह से एंबुलेंस सेवा नहीं मिल पाती है.
सड़क बनाने की मांग
ऐसी परिस्थिति में तीमारदार मरीज को पालकी या फिर पीठ पर उठाकर सड़क तक पहुंचाते हैं. इसके बाद मरीज को निजी वाहन या एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया जाता है. उन्होंने सरकार और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द सड़क बनाई जाए.
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में हुई बारिश, तापमान में आई गिरवाट