डलहौजी: माउंटेन बाइक एडवेंचर राइड 2021 (Mountain Bike Adventure Ride 2021) का समापन समारोह डलहौजी के सुभाष चौक में आयोजित किया गया, जिसमें उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बतौर मुख्य अतिथि (Chamba District Deputy Commissioner DC Rana) शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला चंबा में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलो चंबा अभियान की शुरुआत की गई है.
डीसी राणा ने कहा कि चलो चंबा अभियान के तहत जिले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें कार रैली भी की गई थी और अब इसी में यह एडवेंचर राइड का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. इसके अलावा 15 से 18 नवंबर तक तलेरू नामक स्थान पर ड्रैगन बोट रेस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उसके बाद नवंबर के अंत में खजियार में पैराग्लाइडिंग पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है.
डीसी ने बताया कि डलहौजी में बर्फबारी (snowfall in dalhousie) के दिनों में स्नो फेस्टिवल (Snow Festival) मनाने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे कि बर्फबारी के दिनों में भी ज्यादा से ज्यादा पर्यटक डलहौजी की तरफ आकर्षित हो सके. उन्होंने आज के कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. इससे पहले छोटे बच्चों की भी एक साइकिल रैली आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें: नियमों के दायरे में रहकर काम करें अधिकारी, नहीं तो सत्ता में आने पर करेंगे कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह
रैली को जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार (District Tourism Development Officer Vijay Kumar) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें 40 के करीब बच्चों ने भाग लिया. यह रैली बकरोटा हिल्स की बारापत्थर नामक स्थान से शुरू होकर सुभाष चौक तक चली इस रैली में बच्चों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला. उनके साथ सहायक आयुक्त रामप्रसाद, एसडीएम जगन ठाकुर और सहायक पर्यटन विकास अधिकारी सुरजीत सिंह, कैप्टन जी एस ढिल्लों, नवदीप भंडारी व संजीव पठानिया भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: रोहड़ू के चिड़गांव में आगजनी, 2 मंजिला मकान राख, 1 व्यक्ति की जलकर मौत