ETV Bharat / city

चंबा में भारी बर्फबारी से 300 से अधिक ट्रांसफार्मर बंद, हिमपात से डेढ़ करोड़ का नुकसान

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:23 AM IST

डलहौजी के कई इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

300 transformers closed due to heavy snowfall
चंबा में भारी बर्फबारी

चंबा : जिला चंबा में हिमपात के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जहां एक तरफ भारी बर्फबारी ने तबाही मचा दिया है, तो दूसरी तरफ बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डलहौजी बिजली विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले 900 से अधिक ट्रांसफार्मर हैं. जिसमें से तीन सौ के करीब ट्रांसफार्मर बंद होने से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बिजली तार और खम्भे टूटने से ठप हो गई है.

अगर बात डलहौजी की करें तो कई इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि बिजली विभाग का प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द बिजली बहाल हो सके. जानकारी के अनुसार अभी तक 180 के करीब ट्रांसफार्मर सलूणी में बंद पड़े हैं. इसके अलावा 120 के करीब ट्रांसफार्मर डलहौजी और बकोल्ह में बंद पड़े हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एक्सईएन चंबा राजीव शर्मा का कहना है अभी तक करीब डेढ़ सौ से अधिक ट्रांसफार्मर में बिजली स्पलाई ठीक कर दी है. इसके बाबजूद अन्य ट्रांसफार्मर को ठीक करने का प्रयास जारी है. इस हिमपात से बिजली विभाग को करीब डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है

ये भी पढ़े:सीएम जयराम ने दिया OTR का आश्वासन, 17 दिनों बाद अभ्यर्थियों ने समाप्त किया धरना

चंबा : जिला चंबा में हिमपात के बाद हालात और बिगड़ गए हैं, जहां एक तरफ भारी बर्फबारी ने तबाही मचा दिया है, तो दूसरी तरफ बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डलहौजी बिजली विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले 900 से अधिक ट्रांसफार्मर हैं. जिसमें से तीन सौ के करीब ट्रांसफार्मर बंद होने से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बिजली तार और खम्भे टूटने से ठप हो गई है.

अगर बात डलहौजी की करें तो कई इलाकों में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने के चलते मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि बिजली विभाग का प्रयास जारी है कि जल्द से जल्द बिजली बहाल हो सके. जानकारी के अनुसार अभी तक 180 के करीब ट्रांसफार्मर सलूणी में बंद पड़े हैं. इसके अलावा 120 के करीब ट्रांसफार्मर डलहौजी और बकोल्ह में बंद पड़े हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, एक्सईएन चंबा राजीव शर्मा का कहना है अभी तक करीब डेढ़ सौ से अधिक ट्रांसफार्मर में बिजली स्पलाई ठीक कर दी है. इसके बाबजूद अन्य ट्रांसफार्मर को ठीक करने का प्रयास जारी है. इस हिमपात से बिजली विभाग को करीब डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है

ये भी पढ़े:सीएम जयराम ने दिया OTR का आश्वासन, 17 दिनों बाद अभ्यर्थियों ने समाप्त किया धरना

Intro:चंबा में भारी बर्फबारी से तीन सौ से अधिक ट्रांसफार्मर बंद ,डेढ़ करोड़ का हुआ नुकसान विभाग बिजली बहाल करने में जुटा ,

एक्सक्लूसिव बातचीत एक्सेंन राजीव शर्मा डलहौजी के साथ

हिमपात के बाद हालात और बिगड़ गए है जहाँ एक तरह भारी बर्फबारी ने तबाही मचाने का काम किया है ,तो दूसरी तरफ बिजली की व्यस्था पूरी तरह ठप होने से लोगो की मुश्किलें बढती जा रही है ,डलहौजी बिजली विद्युत मंडल के अंतर्गत आने वाले 900 से अधिक ट्रांसफार्मर में तीन सौ के करीब ट्रांसफार्मर बंद होने से दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में बिजली तारें और खम्भे टूटने से बंद हो गई है अगर बात डलहौजी की करे तो कई इलाकों में दो फिट से अधिक बर्फबारी के चलते मुश्किलें बढती जा रही हैं ,लेकिन फिर भी प्रयासर जारी है की जल्द उक्त व्यस्था को ठेक किया जाए Body:180 के करीब ट्रांसफार्मर सलूनी में बंद पड़े है इसके अलावा 120 के करीब ट्रांसफार्मर डलहौजी और बकोल्ह में बंद पड़े है Conclusion:ईटीवी भरता से खास बातचीत में डलहौजी के एक्सेंन राजीव शर्मा का कहना है की हमने अभीतक करीब डेढ़ सौ से अधिक ट्रांसफार्मर में बिजली स्पलाई ठीक कर दी है उसके बाबजूद अन्य ट्रांस्फामेर को ठीक करने अ प्रयास जारी है इस हिमपात से बिजली विभाग को करीब डेढ़ करोड़ से अधिक का नुक्सान झेलना पड़ा है ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.