ETV Bharat / city

MLA ASHA KUMARI : जयराम सरकार के साढ़े चार साल जनता के लिए रहे बुरे दिन

विधायक आशा कुमारी ने (MLA ASHA KUMARI ) अपने विधानसभा क्षेत्र के भींग, भंगेई, ग्वालु और कई, क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब जुबानी (ASHA KUMARI TARGETED JAIRAM GOVT) हमला बोला और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.

MLA ASHA KUMARI
विधायक आशा कुमारी
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 5:34 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आने लगे हैं वैसे- वैसे सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक एवं हिमाचल प्रदेश संचालन समिति की संयोजक आशा कुमारी ने इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है. जिसके चलते भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं सहित आम जनता को रूबरू करवाया जा रहा है. विधायक आशा कुमारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के भींग, भंगेई, ग्वालु और कई, क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया.

विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला (ASHA KUMARI TARGETED JAIRAM GOVT) करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कभी शिक्षा के क्षेत्र में पहले पायदान पर हुआ करता था, लेकिन वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि स्कूलों में छात्र तो हैं लेकिन अध्यापक नहीं है. आज हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ गया है. आरोप लगाया कि जयराम सरकार शिक्षा को पछाड़ने में अपना सहयोग दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई का तोहफा जनता को दिया है. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

विधायक आशा कुमारी

वहीं, इस दौरान दो वार्ड मेंबर सहित एक दर्जन परिवारों ने आशा कुमारी और कांग्रेस की नीतियों को अपनाते हुए भाजपा को अलविदा कह दिया और कांग्रेस को ज्वाइन किया. विधायक आशा कुमारी ने कहा की लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग हो गए हैं वह पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Mukesh Agnihotri in Solan: सत्ता वापसी का ख्वाब छोड़े जयराम, हिमाचल में चल रही है परिवर्तन की लहर: अग्निहोत्री

चंबा: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आने लगे हैं वैसे- वैसे सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक एवं हिमाचल प्रदेश संचालन समिति की संयोजक आशा कुमारी ने इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है. जिसके चलते भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं सहित आम जनता को रूबरू करवाया जा रहा है. विधायक आशा कुमारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के भींग, भंगेई, ग्वालु और कई, क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया.

विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला (ASHA KUMARI TARGETED JAIRAM GOVT) करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कभी शिक्षा के क्षेत्र में पहले पायदान पर हुआ करता था, लेकिन वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि स्कूलों में छात्र तो हैं लेकिन अध्यापक नहीं है. आज हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ गया है. आरोप लगाया कि जयराम सरकार शिक्षा को पछाड़ने में अपना सहयोग दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई का तोहफा जनता को दिया है. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

विधायक आशा कुमारी

वहीं, इस दौरान दो वार्ड मेंबर सहित एक दर्जन परिवारों ने आशा कुमारी और कांग्रेस की नीतियों को अपनाते हुए भाजपा को अलविदा कह दिया और कांग्रेस को ज्वाइन किया. विधायक आशा कुमारी ने कहा की लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग हो गए हैं वह पार्टी छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: Mukesh Agnihotri in Solan: सत्ता वापसी का ख्वाब छोड़े जयराम, हिमाचल में चल रही है परिवर्तन की लहर: अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.