चंबा: प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. वहीं, रविवार को भी चंबा से पांगी को जाने वाले मार्ग पर साचपास के पास अचानक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से बस को नुकसान हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री यात्री घायल हो गए.
बता दें कि ये गाड़ी सुबह चंबा से पांगी के लिए निकलती है और काफी खतरनाक भरा रास्ता है. उसके बावजूद भी चालक अपनी सूझबूझ से इस कठिन रास्ते को पार करते हैं. आज भी यही बस पांगी के लिए रवाना हुई, लेकिन साचपास के पास पहुंचने पर पहाड़ी से अचानक से पत्थरों की बरसात (Bus Accident in chamba) होने लगी और भारी मात्रा से पत्थर गाड़ी पर गिरने लगे (Many passengers injured in Sach pass) जिसके चलते कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए.
मुख्यमंत्री ने चम्बा बस हादसे पर किया दुःख व्यक्त: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा-किलाड़ सड़क मार्ग पर साचपास के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर अचानक चट्टानें गिरने से हुए बस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि 7 व्यक्ति घायल हो गए. हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को उपचार के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा ले जाया गया है.
![stone fell on HRTC bus in Sach pass of Chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-chambapangisachpasaccident-avv-10003_26062022175256_2606f_1656246176_866.jpg)
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. उन्होंने हादसे में हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है.
![stone fell on HRTC bus in Sach pass of Chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-chambapangisachpasaccident-avv-10003_26062022175256_2606f_1656246176_795.jpg)
वहीं, डीएसपी जिला मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा (DSP Chamba Abhimanyu Verma on Bus Accident) ने कहा कि चंबा से पांगी घाटी के लिए बस रवाना हुई थी, लेकिन सचपास पर गाड़ी पर पत्थर गिरने से बस में सवार 7 लोगों को चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मनाली में हादसा : ट्रक को बैक करते समय चंबा का युवक आया नीचे, मौके पर मौत, लोगों ने किया हंगामा