चंबाः पवित्र मणिमहेश यात्रा को लेकर उपमंडलीय प्रशासन ने खाद्य वस्तुएं और ठहराव सहित अन्य दरें तय की है. तय रेट से अधिक दाम वसूलने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा. यात्रा के दौरान भरमौर और हड़सर में दाल सब्जी व सब्जी कटोरी 15 रुपये, धन्छौ व सुंदरासी में 18 व गौरी कुंड और डल झील में बीस रुपये रहेगी.
इसी तरह भरमौर और हड़सर में चपाती पांच रुपये, धन्छौ से सुंदरासी छह रुपये और गौरीकुंड और झल झील आठ रुपये रहेगी. चावल की फुल प्लेट तीनों स्थानों में 25, तीस व 35 रुपये रहेगी. परांठा स्टफ्ड दाल और सब्जी के साथ 25, 30 व 25 रुपये, चाय प्रति कप छह, आठ और दस रुपये तय की गई है. फुल डाइट 45, 55, 65 रुपये रहेगी.
तय दाम के मुताबिक मिनरल वाटर 20, 25 और तीस रुपये में रहेगा. प्रशासन ने यात्रा को लेकर कुली और घोड़ें, खच्चर की दरें भी तय की है. ठहराव दरें 150 रुपये प्रति स्लीपिंग बैग और सौ रुपये प्रति कंबल रहेगी.
प्रशासन की ओर से हड़सर से कुली के लिए दो सौ रुपये कुली, पांच सौ रुपये घोड़ा व खच्चर पंजीकरण शुल्क तय की है. कुली के लिए हड़सर से धन्छौ साढ़े तीन सौ, हड़सर से सुंदरासी के लिए पांच सौ, हड़सर से गौरीकुंड के लिए छह सौ, हड़सर से मणिमहेश के लिए सात सौ, धन्छौ से गौरीकुंड के लिए तीन सौ रुपये, धन्छौ से मणिमहेश के लिए चार सौ, सुंदरासी से गौरीकुंड के लिए 150, सुंदरासी से मणिमहेश के लिए 250 व गौरीकुंड से मणिमहेश के लिए सौ रुपये तय किए गए हैं.
इसके अलावा घोड़े और खच्चर पर सामान के लिए हड़सर से धन्छौ के लिए चार सौ पचास, हड़सर से सुंदरासी के लिए छह सौ रुपये, हड़सर से गौरीकुंड के लिए सात सौ रुपये, हड़सर से मणिमहेश के लिए आठ सौ रुपये, धन्छौ से के लिए गौरीकुंड 350, धन्छौ से मणिमहेश के लिए पांच सौ रुपये, सुंदरासी से मणिमहेश के लिए तीन सौ रुपये और गौरीकुंड से मणिमहेश के लिए 150 रुपये तय किए गए हैं.
वहीं, घोड़े व खच्चर पर सवारी हड़सर से धन्छौ सात सौ, हड़सर से सुंदरासी तक 950, हड़सर से गौरीकुंड तक 1200, हड़सर से मणिमहेश तक 1400, धन्छौ से गौरीकुंड तक छह सौ रुपये, धन्छौ से मणिमहेश तक आठ सौ रुपये, सुंदरासी से मणिमहेश तक पांच सौ रुपये और गौरीकुंड से मणिमहेश तक दो सौ रुपये तय हैं.
एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यात्रा को लेकर खाने और ठहराव व पंजीकरण के लिए भी शुल्क तय किया गया है.
ये भी पढ़े- मणिमहेश यात्रा को लेकर तुनुहट्टी में सुरक्षा व्यवस्था चौबंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा