चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत लिगा पंचायत के कुंड नाला से रोलका हलेला गांव को जाने वाला संपर्क मार्ग पिछले 2 महीनों से बंद पड़ा (Link road damaged in Chamba) है. जिसके कारण ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी चंबा से मुलाकात की और सड़क को जल्द से जल्द बहाल करने की गुहार (liga panchayat representative met dc chamba) लगाई.
ग्रामीणों का कहना है कि ये मार्ग भारी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया (link road damaged in liga panchayat)था. जिसके चलते उक्त गांव की 400 की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों का आरोप है कि कई बार लोक निर्माण विभाग से इसकी शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई. लोक निर्माण विभाग आंख मूंद कर बैठी है. उन्होंने कहा कि अब गांव वालों ने लोक निर्माण विभाग से तंग होकर जिला प्रशासन को भी मांग पत्र सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.
गांव वालों का कहना है कि 2 महीने पहले भारी बारिश और बर्फबारी के चलते ये मार्ग बंद हो गया था, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग ने अपनी मशीनरी नहीं भिजवाई है. जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (road problem in liga panchayat) है. ऐसे में लोगों ने लोक निर्माण विभाग और सरकार से मांग कि है कि जल्द उक्त मार्ग की हालत को सुधारा जाए और मार्ग की बहाली की जाए, ताकि हमें परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
वहीं, डीसी चंबा दुनी चंद राणा का कहना है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा उन्हें आज ज्ञापन सौंपा गया है और मार्ग के बहाली की मांग की गई है. जिसे जल्द बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को दिक्कत न हो सके.
ये भी पढ़ें: नगर निगम शिमला चुनाव: आरक्षण रोस्टर जारी, 21 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित