चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से मणिमहेश यात्रा पर पैदा हुए संकट के बादल छंट गए हैं. एनएच प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद बड़े वाहनों के लिए सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है. इस दौरान सहायक अभियंता वीर सिंह रात भर टीम सहित मौके पर डटे रहे.
वहीं, रक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिलने और मौसम की मेहरबानी से मणिमहेश हेली टैक्सी सेवा आरंभ हो गई है. इसके तहत हेलीपैड से भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानों का दौर आरंभ हो गया है, इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है. एनएच के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी ने बताया कि रात को ही एक वैकल्पिक रोड तैयार कर दिया गया था और सुबह तक रोड को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.
उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह का कहना है कि भरमौर से गौरीकुंड के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं. यात्रियों को काउंटर पर ही टिकट मिलेगी, ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है. भरमौर से गौरीकुंड तक आने-जाने का किराया 5500 रुपये तय किया गया है.