चंबा: जिला की तीन पंचायतों का एक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल एक साल से डॉक्टरों की कमी के कारण जूझ रहा है. आलम ये है कि अगर कोई बीमार हो जाए, तो इलाज कराने के लिए 60 किलोमीटर चंबा जाना पड़ता है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मात्र एक फार्मासिस्ट और एक चपरासी के सहारे चलाया जा रहा है. लोगों को छोटी सी बीमारी के लिए चंबा जाना पड़ता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि हजारों की आबादी के लिए स्वास्थ केन्द्र में एक साल से डॉक्टर नहीं है. उन्होंने बताया कि इस समस्या से सरकार को भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
सीएमओ युक्तिधर शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल में डॉक्टर के रिक्त पद को जल्द भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस समस्या से सरकार को भी अवगत करा दिया गया है.