ETV Bharat / city

रजत विजेता कल्याण सिंह को चंबा प्रशासन ने किया सम्मानित, ऑस्ट्रेलिया में जूनियर कॉमन वेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दिखाया था दम - इंडिया राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता

जिला प्रशासन चंबा ने जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता 20 वर्षीय कल्याण सिंह को 11 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया.  कल्याण सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के समोहा में आयोजित जूनियर कॉमन वेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कल्याण सिंह ने 127 किलोग्राम स्नेच और 160 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में कुल 287 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता था.

Kalyan Singh Honored by chamba Administration
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 5:56 PM IST

चंबा: जिला प्रशासन चंबा ने जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता कल्याण सिंह को शनिवार को बचत भवन में सम्मानित किया. पदक विजेता को इस दौरान जिला प्रशासन ने 11 हजार रुपये की ईनामी राशी दी.

विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने बताया कि जिला में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए गुणात्मक आधारभूत ढांचे के सृजन को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि यहां ऐसे खेल मैदान विकसित किए जाएं, जहां छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें. साथ ही उन्होंने युवाओं से नशा निवारण के लिए व्यापक अभियान आरंभ करने का आह्वान किया.

Kalyan Singh Honored by chamba Administration
गरिमामय समारोह.

डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि सीमित साधनों के बावजूद कल्याण सिंह ने रजत पदक जीतकर ये साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा किया जा सकता है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के समोहा में आयोजित जूनियर कॉमन वेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कल्याण सिंह ने 127 किलोग्राम स्नेच और 160 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में कुल 287 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता था. साल 2017 में उन्होंने हिमाचल ओलंपिक में रजत पदक, हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय भरोतोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते थे. वहीं, साल 2018 में कल्याण सिंह ने नागपुर में आयोजित जूनियर नेशनल भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 96 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक और जनवरी 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था.

Kalyan Singh Honored by chamba Administration
गरिमामय समारोह.


सम्मानित समारोह में विधायक विक्रम सिंह जरयाल, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका कल्याण सिंह के पिता देवराज, माता कौशल्या देवी मौजूद रहे.

चंबा: जिला प्रशासन चंबा ने जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता कल्याण सिंह को शनिवार को बचत भवन में सम्मानित किया. पदक विजेता को इस दौरान जिला प्रशासन ने 11 हजार रुपये की ईनामी राशी दी.

विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने बताया कि जिला में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए गुणात्मक आधारभूत ढांचे के सृजन को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि यहां ऐसे खेल मैदान विकसित किए जाएं, जहां छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें. साथ ही उन्होंने युवाओं से नशा निवारण के लिए व्यापक अभियान आरंभ करने का आह्वान किया.

Kalyan Singh Honored by chamba Administration
गरिमामय समारोह.

डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि सीमित साधनों के बावजूद कल्याण सिंह ने रजत पदक जीतकर ये साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर चुनौतीपूर्ण कार्य को पूरा किया जा सकता है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के समोहा में आयोजित जूनियर कॉमन वेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कल्याण सिंह ने 127 किलोग्राम स्नेच और 160 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में कुल 287 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता था. साल 2017 में उन्होंने हिमाचल ओलंपिक में रजत पदक, हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय भरोतोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण व दो कांस्य पदक जीते थे. वहीं, साल 2018 में कल्याण सिंह ने नागपुर में आयोजित जूनियर नेशनल भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 96 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक और जनवरी 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था.

Kalyan Singh Honored by chamba Administration
गरिमामय समारोह.


सम्मानित समारोह में विधायक विक्रम सिंह जरयाल, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका कल्याण सिंह के पिता देवराज, माता कौशल्या देवी मौजूद रहे.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिला प्रशासन चंबा ने जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता कल्याण सिंह को आज बचत भवन चंबा में आयोजित गरिमामय समारोह में सम्मानित किया और ₹11000 की इनाम राशि का चेक भी भेंट किया। विकास खंड भटियात के तारागढ़ गांव के निवासी कल्याण सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के सुमोहा में आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उनकी आयु 20 वर्ष है । इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह जरयाल, उपायुक्त विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका, अतिरिक्त उपायुक्त हेम राज बैरवा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुरेश शर्मा, कल्याण सिंह के पिता देवराज, माता कौशल्या देवी और चंबा के गणमान्य लोग उपस्थित थे। Body:बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के समोहा में आयोजित जूनियर कॉमन वेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कल्याण सिंह ने 127 किलोग्राम स्नेच और 160 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में कुल 287 किलोग्राम भार उठाया। वर्ष 2017 में उन्होंने हिमाचल ओलंपिक में रजत पदक, हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय भरोतोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण तथा दो कांस्य पदक अर्जित किए ।वर्ष 2018 में कल्याण सिंह ने नागपुर में आयोजित जूनियर नेशनल भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 96 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।जनवरी 2019 में उन्होंने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
सम्मान समारोह में विधायक बिक्रम सिंह जरयाल ने कल्याण सिंह को बधाई देते हुए कहा कि जिला चंबा में खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए गुणात्मक आधारभूत ढांचे के सृजन को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। यह प्रयास किया जा रहा है कि यहां ऐसे खेल मैदान विकसित किए जाएं जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें । उन्होंने युवाओं से नशा निवारण के लिए व्यापक अभियान आरंभ करने का आह्वान किया। Conclusion:डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद कल्याण सिंह ने रजत पदक जीतकर यह साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर चुनौतीपूर्ण कार्य पूरा किया जा सकता है ।उन्होंने कल्याण सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका और अतिरिक्त उपायुक्त हेम राज बैरवा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.