चंबा: कोरोना वायरस को लेकर रविवार को आयोजित जनता कर्फ्यू के दौरान चंबा शहर में बाजार बंद रहा जिससे चारों तरफ सन्नाटा ही पसरा रहा. जिला प्रशासन के आह्वान पर व्यापार मंडल चंबा ने पूर्ण सहयोग देते हुए शहर स्थित सभी दुकानें रविवार को बंद रखी.
शहर की सड़कों पर केवल ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ही दिखे. कुल मिलाकर लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए आयोजित जनता कर्फ्यू का चंबा में लोगों की सहभागिता से सफल रहा. पूरे देश में आयोजित जनता कर्फ्यू का जिला चंबा में भी रविवार को असर देखा गया.
जिलाधीश चंबा विवेक भाटिया के आह्वान पर व्यापार मंडल चंबा ने सहयोग पूर्ण सभी दुकानें बंद रखी. शहर में दुकान बंद होने की सूरत में लोग अपने घरों में ही दुबके रहे जिससे जनता कर्फ्यू को सफल माना जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग घर में ही रहे और सरकार के जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर ऊना में चला सेनिटाइजेशन अभियान, DC और स्वयंसेवी संगठन ने लिया हिस्सा