चंबाः होमगार्ड एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जोगिंद्र चौहड़िया ने मार्केट कमेटी चंबा के अध्यक्ष डीएस ठाकुर को मांगपत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने मांगपत्र को सरकार तक पहुंचा कर गृहरक्षकों की मांगें पूरी करवाने की अपील की.
चौहड़िया ने बताया कि इस ज्ञापन में गृहरक्षकों को 12 माह स्थायी रोजगार दिए जाने की मांग प्रमुखता से की गई है. उन्होंने बताया कि गृहरक्षक सरकारी विभागों में सेवारत रहकर देश सेवा करते हैं. उनके लिए कोई स्थायी नीति न होने से उनके परिवारों का भविष्य अंधकार में है.
गृहरक्षकों को सेवानिवृत्त होने पर खाली हाथ घर जाना पड़ता है. बीते 57 वर्षों से गृहरक्षक स्थायी नीति बनाने के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकारों से अब तक आश्वासन ही मिला है. वहीं, डीएस ठाकुर ने गृहरक्षकों की मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने का भरोसा दिलाया है.
बता दें कि गृह रक्षक पिछले काफी सालों से पुलिस के साथ कांधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. इसके बावजुद भी होम गार्ड़ो को 12 महीने रोजगार नहीं मिल पाता हैं.
वहीं, जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डी एस ठाकुर का कहना है की गृह रक्षा विभाग का प्रतिनिधि मंडल ने आज मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या के बारे में अवगत करवाया है. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया जाएगा और इस बारे में उचित कदम उठाये जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट के बीच आज से हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के आसार