चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तुंदा में गुरुवार को स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने एक दिवसीय दौरे पर करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 164 परिवारों को रसोई गैस व सिलेंडर भी वितरित किए और बन्नी में सराय भवन का शिलान्यास किया.
![Foundation stone by MLA Jia Lal Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-shilanyash-img-10001_25072019193543_2507f_1564063543_120.jpg)
बता दें कि गुरुवार को भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर क्षेत्र के तुंदा पंचायत के दौरे पर हैं. इसी बीच विधायक जिया लाल ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा में लाखों की लागत से बनने वाले साइंस ब्लॉक के अलावा मिडल स्कूल तुंदा के 27 लाख लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया. इसके अलावा प्रसिद्ध बन्नी माता मंदिर भी पहुंचे और मां की पूजा अर्चना की. साथ ही पैंतीस लाख की लागत से बनने वाले सराय भवन का शिलान्यास किया.
स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने बताया कि सराय भवन में एक सामुदायिक भवन व हवनकुंड के साथ-साथ दो कमरों के सेट की रिहायश बनाई जाएगी. जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की सुविधा मिलेगी.