चंबा: पूर्व वन और मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने अपनी तरफ से कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर्स, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा किट बांटी हैं. इसी बीच उन्होंने मेडिकल कॉलेज में जुटे कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया.
पूर्व वन और मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चपेट में कई डॉक्टर, नर्स सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के लोग आए हैं, लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लोगों की सेवा करते रहे. ऐसे में हमारा भी उनकी सुरक्षा का दायित्व बनता है, इसलिए कोरोना से बचने के लिए उनको सुरक्षा उपकरण दिए जा रहे हैं, ताकि वो कोरोना क्रमण से बचे रहे. सुरक्षा किट में मास्क, सेनिटाइजर, दस्ताने समेत अन्य समान उपलब्ध है.
ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने बेहतरीन सेवाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि इन योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना महामारी से निपटने में बहुत सहयोग दिया है. ऐसे में उनको मेरी ओर से मेरी पार्टी की ओर से सलाम है.
महामारी के दौरान राजनीतिक दलों ने भी अपनी भूमिका निभाना शुरू कर दिया है. पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की तरफ से पहल की गई है. हालांकि इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने अस्पतालों को तमाम तरह के सुविधा देने के लिए उपकरण मुहैया करवाए हैं, ताकि इस महामारी से बचने के लिए इन तमाम योद्धाओं को सुविधा उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें: नाहन में बिंदल ने किया क्वाथ शाला का शुभारंभ, बोले-जल्द बनेगी कोविड प्रयोगशाला