चंबा: वन विभाग की टीम ने जिला चंबा की जटकरी पंचायत में एक व्यक्ति के घर से देवदार और चीड़ के 62 फट्टे पकड़े हैं. इनमें 42 फट्टे चीड़ और 20 फट्टे देवदार के शामिल हैं. घर में रखी देवदार और चीड़ की इस लकड़ी को विभाग की ओर से जब्त कर लिया गया है. साथ ही व्यक्ति को इस लकड़ी का परमिट या बिल दिखाने को कहा गया है.
अगर व्यक्ति लकड़ी से संबंधित किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. जानकारी के अनुसार वन विभाग को एक दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि जटकरी पंचायत में एक व्यक्ति ने अपने घर पर अवैध रूप से जमा की हुई देवदार और चीड़ की लकड़ी रखी हुई है.
इसके बाद विभाग की टीम ने उस व्यक्ति के घर पर अपनी दबिश दी. दबिश के दौरान जब विभागीय टीम ने व्यक्ति के घर में तलाशी ली तो वहां पर देवदार और चीड़ के 62 फट्टे बरामद हुए. बीओ अब्दुल हमीद की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
वन विभाग की टीम ने पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को सौंप दी है. साथ ही व्यक्ति को लकड़ी को लेकर परमिट या संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया है. इसके बाद ही विभाग आगे की कार्रवाई की जाएगी. अगर व्यक्ति लकड़ी को लेकर किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो विभाग उसके खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी करवा सकता है. बता दें कि देवदार की लकड़ी को काटने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध है.
वन मंडल अधिकारी निशांत मंढ़ोत्रा ने बताया कि जटकरी पंचायत में वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति के घर से देवदार और चीड़ की लकड़ी बरामद की है. विभागीय टीम मामले की अगली कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता के संपर्क में आए 2 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 4 अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
ये भी पढ़ें- दुर्गा वाहिनी संगठन की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी, लिया ये प्रण