चंबा: बिजली बोर्ड उपमंडल चुवाड़ी के तहत जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटे गए हैं और 7 दिनों के भीतर भी जिन्होंने अपना बिल जमा नहीं करवाया है वे लोग जल्दी से जल्दी अपना बिजली बिल बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं. बिजली बिल जमा नहीं करवाने की स्थिति में उक्त डिफाल्टरों का कनेक्शन परमानेंट काट दिया जाएगा. बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिन लोगों का बिल पेंडिंग है वे इसे जल्द से जल्द भर दें. साथ ही जिन उपभोक्ताओं को इस महीने का बिल मिल चुका है वह सभी अपना बिल जल्दी जमा करवाएं.
![himachal pradesh news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15328549_bill.jpg)
बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने कहा कि हमारे उपमंडल चुवाड़ी के 46 डिफाल्टरों की लंबित राशि जोकि तीन लाख 41 हजार 422 रुपये है. जिनमें चुवाड़ी-1 के 34 उपभोक्ता, चुवाड़ी-2 के 4 उपभोक्ता, लाहडू के चार उपभोक्ता और रायपुर सेक्शन के 4 उपभोक्ता हैं. इन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिए गए हैं अगर यह उपभोक्ता 7 दिनों के भीतर लंबित राशि जमा नहीं करवाते हैं तो उनका मीटर स्थाई तौर पर उखाड़ लिया जाएगा.