ETV Bharat / city

सलूणी खंड के आठ पंचायत सचिवों का तबादला, ADC ने जारी की अधिसूचना - पंचायत सचिव सलूणी

चंबा के विकास खंड सलूणी के आठ पंचायत सचिवों का तबादला किया गया है. संबंधित पंचायत सचिवों को तीन दिनों के भीतर अन्य पंचायत में ज्वाइन करना होगा.

Eight Panchayat Secretary transferred
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:34 PM IST

चंबा: विकास खंड सलूणी के तहत आठ पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. संबंधित पंचायत सचिवों को अन्य पंचायतों में तीन दिनों के भीतर ज्वाइन करना होगा. एडीसी चंबा ने यह आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं.

बता दें कि पंचायत सचिवों का तबादला काफी सालों के बाद किया गया है. आदेश के अनुसार अशोक कुमार को ब्याणा, मुकेश कुमार को पिछला डियूर, सुमित्रा देवी ठाकरीमट्टी, सुभाष चंद कंधवारा, टेक चंद लनौट, चैन लाल हिमगिरी, टेक चंद पुखरी और केवल राम को सुंडला में ज्वाइन करना होगा.

चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल ने खबर की पुष्टि कर कहा कि आठ पंचायतों के सचिवों के तबादले के आदेश हुए थे जनकी अधिसूचना जारी की गई है.

चंबा: विकास खंड सलूणी के तहत आठ पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. संबंधित पंचायत सचिवों को अन्य पंचायतों में तीन दिनों के भीतर ज्वाइन करना होगा. एडीसी चंबा ने यह आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं.

बता दें कि पंचायत सचिवों का तबादला काफी सालों के बाद किया गया है. आदेश के अनुसार अशोक कुमार को ब्याणा, मुकेश कुमार को पिछला डियूर, सुमित्रा देवी ठाकरीमट्टी, सुभाष चंद कंधवारा, टेक चंद लनौट, चैन लाल हिमगिरी, टेक चंद पुखरी और केवल राम को सुंडला में ज्वाइन करना होगा.

चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल ने खबर की पुष्टि कर कहा कि आठ पंचायतों के सचिवों के तबादले के आदेश हुए थे जनकी अधिसूचना जारी की गई है.

Intro:सलूणी खंड के आठ पंचायतों के पंचायत सचिवों का तबादला, एडीसी ने जारी की अधिसूचना ,

विकास खंड सलूणी के तहत आठ पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों के तबादला आदेश जारी किए हुए हैं। तीन दिनों के भीतर संबंधित पंचायत सचिवों को अन्य पंचायतों में ज्वाइन करना होगा। एडीसी चंबा ने यह शुक्रवार को यह आदेश जारी कर दिए हैं जसके बाद ये सभी तबादले होने के बाबजूद सभी सचिवों को अपने अपने क्षेत्र में ज्वाइन करना होगा ,काफी सालों के बाद सचिवों को इधर से उधर किया गया है Body:आदेशों के मुताबिक अशोक कुमार को ब्याणा, मुकेश कुमार को पिछला डियूर, सुमित्रा देवी ठाकरीमट्टी, सुभाष चंद कंधवार, टेक चंद लनोट, चैन लाल, हिमगिरी, टेक चंद पुखरी और केवल राम को सुंड़ला में ज्वाइन करना होगा। ज्वाइनिंग के बाद विकास खंड कार्यालय सलूणी में ज्वाइनिंग रिपोर्ट देनी होगी। खबर की पुष्टि एडीसी चंबा मुकेश रेपसवाल ने की है।Conclusion:वहीँ दूसरी और चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल का कहना हैं की सरकार द्वारा आठ पंचायतों के सचिवों के तबादले के आदेश हुए थे जनकी अधिसूचना जारी की गई है इन्हें तीन दिन के भीतर अपने अपने पंचायत क्षेत्र में ज्वाइन करना होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.