चंबा: विकास खंड सलूणी के तहत आठ पंचायतों में तैनात पंचायत सचिवों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. संबंधित पंचायत सचिवों को अन्य पंचायतों में तीन दिनों के भीतर ज्वाइन करना होगा. एडीसी चंबा ने यह आदेश शुक्रवार को जारी किए हैं.
बता दें कि पंचायत सचिवों का तबादला काफी सालों के बाद किया गया है. आदेश के अनुसार अशोक कुमार को ब्याणा, मुकेश कुमार को पिछला डियूर, सुमित्रा देवी ठाकरीमट्टी, सुभाष चंद कंधवारा, टेक चंद लनौट, चैन लाल हिमगिरी, टेक चंद पुखरी और केवल राम को सुंडला में ज्वाइन करना होगा.
चंबा के एडीसी मुकेश रेपिस्वाल ने खबर की पुष्टि कर कहा कि आठ पंचायतों के सचिवों के तबादले के आदेश हुए थे जनकी अधिसूचना जारी की गई है.