चंबाः जिला चंबा में शुक्रवार को भटियात उपमंडल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जिला स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से निरीक्षण किया गया. साथ ही केंद्र में लिए जा रहे कोविड-19 के सैंपलिंग समेत अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया. इसके अलावा केंद्र में तैनात विभाग के कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.
बता दें कि रेड जोन से आने वाले लोगों के लिए जिला चंबा के विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, भटियात के स्वास्थ्य खंड समोट के तहत यह केद्र बनाए गए हैं.
शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककीरा के तहत संस्थागत क्वारंटाइन लोगों की सैंपलिंग और प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारी ने क्वारंटाइन लोगों को संस्थागत और होम क्वारंटाइन का महत्व और विशेषताएं बताई.
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यह व्यवस्था उनके परिवार व समुदाय की सुरक्षा के लिए बनाई है. उन्होंने कहा कि कोरोना माहामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का विशेष महत्व है. इसके अलावा मास्क और बार-बार हाथ धोने से इस बिमारी से खुद का बचाव किया जा सकता है.
उन्होंने वहां पर तैनात विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 की स्क्रीनिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और जरूरी हिदायतें दी. साथ ही उन के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की.
ये भी पढ़ें- सांसद रामस्वरूप का आश्वासन, PM मोदी से करेंगे हिमालयन रेजिमेंट की मांग
ये भी पढ़ें- हेल्थ सोसाइटी के कर्मचारियों से 4 साल पहले हुआ था रेगुलर पे-स्केल का वादा, अब तक नहीं बनी पॉलिसी