चंबा: जिला चंबा में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने जिले के 36 स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस नोटिस से अन्य स्कूलों में भी हड़कंप मच गया है.
बता दें कि यह स्कूल जिला के अलग अलग क्षेत्रों में स्थित है और इन स्कूलों के पिछले साल अच्छे परिणाम नहीं देने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने नोटिस जारी किया है जिनका अभी तक किसी तरह का जवाब नहीं आया है.
बताया जा रहा है कि चंबा के 36 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जहां एक साल से बेहतर परिणाम नहीं आने पर विभाग ने कार्रवाई की गई है और उनसे जवाब देने को कहा गया है. वहीं, दूसरी और शिक्षा उप निदेशक का कहना है कि जिला के 36 के करीब स्कूल ऐसे हैं जिन्हें नोटिस जारी किया गया है. इन स्कूलों का परीक्षा परिणाम बहुत कम हो गया है और इसे सुधारने के लिए ये नोटिस दिए गए हैं.