ETV Bharat / city

चंबा में गौ सदन का किया जा रहा विस्तार, आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

चंबा में गौ सदन का विस्तार किया जा रहा है. जहां आवारा पशुओं को रखा जाएगा. आवारा पशुओं की वजह से कई बार सड़क हादसे भी (road accident in himachal) हो जाते हैं. चंबा जिला के अलग-अलग उपमंडलों में गौ सदन (gau sadan in chamba) बनाए गए हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा गया है, उसके बावजूद भी अभी भी सड़कों पर आवारा पशु दिख रहे हैं.

dc-chamba-duni-chand-rana-on-gau-sadan
चंबा में गौ सदन का किया जा रहा विस्तार
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:24 PM IST

चंबा: जिला चंबा के मंजीर और तुन्नू हट्टी में गौ सदन बनाए (gau sadan in chamba) जा रहे हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा जाएगा. आए दिन चंबा जिला के अलग-अलग सड़क मार्गों पर आवारा पशुओं के झुंड दिखाई देते हैं. जिसके चलते अक्सर वाहन चालकों को परेशानी होती है. रात के समय इन आवारा पशुओं के चलते परेशानी और भी बढ़ जाती है. जिसके चलते अब प्रशासन ने भी समय रहते हुए आवारा पशुओं को गौशाला में रखने की योजना तैयार कर ली है.

आवारा पशुओं की वजह से कई बार सड़क हादसे भी (road accident in himachal) हो जाते हैं. चंबा जिला के अलग-अलग उपमंडलों में गौ सदन (gau sadan in chamba) बनाए गए हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा गया है, उसके बावजूद भी अभी भी सड़कों पर आवारा पशु दिख रहे हैं. जिन्हें दो सदनों में रखने का प्रयास किया जा रहा है. चंबा जिला के मंजीर और तुन्नू हटी में नए गौ सदन बनाए जा रहे हैं, जिनकी क्षमता 300 के करीब है.

वीडियो

उपायुक्त चंबा दुनी चंद राणा (duni chand rana on gau sadan ) का कहना है की जिला के अलग अलग उपमंडल में गौ सदन बनाए गए हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा गया है. उसके अलावा अभी दो गौ सदन बन रहे हैं. एक मंजीर और दूसरा तुनूहटी में, जिसकी क्षमता तीन सौ के करीब है. ये अगले तीन से चार महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन: नदी में गिरी निजी बस, 1 यात्री की मौत...4 घायल

चंबा: जिला चंबा के मंजीर और तुन्नू हट्टी में गौ सदन बनाए (gau sadan in chamba) जा रहे हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा जाएगा. आए दिन चंबा जिला के अलग-अलग सड़क मार्गों पर आवारा पशुओं के झुंड दिखाई देते हैं. जिसके चलते अक्सर वाहन चालकों को परेशानी होती है. रात के समय इन आवारा पशुओं के चलते परेशानी और भी बढ़ जाती है. जिसके चलते अब प्रशासन ने भी समय रहते हुए आवारा पशुओं को गौशाला में रखने की योजना तैयार कर ली है.

आवारा पशुओं की वजह से कई बार सड़क हादसे भी (road accident in himachal) हो जाते हैं. चंबा जिला के अलग-अलग उपमंडलों में गौ सदन (gau sadan in chamba) बनाए गए हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा गया है, उसके बावजूद भी अभी भी सड़कों पर आवारा पशु दिख रहे हैं. जिन्हें दो सदनों में रखने का प्रयास किया जा रहा है. चंबा जिला के मंजीर और तुन्नू हटी में नए गौ सदन बनाए जा रहे हैं, जिनकी क्षमता 300 के करीब है.

वीडियो

उपायुक्त चंबा दुनी चंद राणा (duni chand rana on gau sadan ) का कहना है की जिला के अलग अलग उपमंडल में गौ सदन बनाए गए हैं. जहां आवारा पशुओं को रखा गया है. उसके अलावा अभी दो गौ सदन बन रहे हैं. एक मंजीर और दूसरा तुनूहटी में, जिसकी क्षमता तीन सौ के करीब है. ये अगले तीन से चार महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सोलन: नदी में गिरी निजी बस, 1 यात्री की मौत...4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.