ETV Bharat / city

बद्रीपुर पंचायत बनी 'गंदगीपुर', लोगों को हो रही कचरे से परेशानी - बद्रीपुर पंचायत में गंदगी का ढ़ेर

बद्रीपुर पंचायत के जामनिवाला रोड पर तारूवाला में गंदगी के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं. गंदगी की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है.

DC assures garbage removal in Badripur
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:47 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में गंदगी का ढ़ेर बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि लोग इसे गंदगीपुर पंचायत कह रहे हैं.

बद्रीपुर पंचायत के जामनिवाला रोड पर तारूवाला में दिन प्रतिदिन गंदगी के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं. बता दें कि गंदगी की वजह से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों व नौजवानों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. गंदगी के ढेरों की बदबू से भी स्थानीय लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. पंचायत प्रधान ने इस मामले में सारा इल्जाम नगर परिषद पर डाल दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत को नगर परिषद की लापरवाही के कारण समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, उपायुक्त सिरमौर ने इस मामले पर बताया कि इस समस्या के समाधान लिए नई रणनीति बनाई जाएगी. गिला कूड़ा और सूखे कूड़े को इकट्ठा कर दिया जाता है जिससे उसका कचरा निष्पादन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. पोली कचरे के पॉली ब्रिक बनाए जाएंगे और गीले कचरे की खाद बनाई जाएगी. खाद बनाने के लिए कंपोज सेंटर नाहन में बनाया जाएगा.

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में गंदगी का ढ़ेर बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि लोग इसे गंदगीपुर पंचायत कह रहे हैं.

बद्रीपुर पंचायत के जामनिवाला रोड पर तारूवाला में दिन प्रतिदिन गंदगी के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे हैं. बता दें कि गंदगी की वजह से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों व नौजवानों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. गंदगी के ढेरों की बदबू से भी स्थानीय लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. पंचायत प्रधान ने इस मामले में सारा इल्जाम नगर परिषद पर डाल दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत को नगर परिषद की लापरवाही के कारण समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, उपायुक्त सिरमौर ने इस मामले पर बताया कि इस समस्या के समाधान लिए नई रणनीति बनाई जाएगी. गिला कूड़ा और सूखे कूड़े को इकट्ठा कर दिया जाता है जिससे उसका कचरा निष्पादन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. पोली कचरे के पॉली ब्रिक बनाए जाएंगे और गीले कचरे की खाद बनाई जाएगी. खाद बनाने के लिए कंपोज सेंटर नाहन में बनाया जाएगा.

Intro:
पांवटा साहिब के पंचायत में बढ़ रहा कचरे का अब होगा समाधान
नई रणनीति बनाकर कचरे के ढेरों का होगा समाधान उपायुक्त सिरमौर
बद्रीपुर पंचायत के लोगों को अब बदबूदार कूड़े से मिलेगी राहत
दर्जनों पंचायतों के लोगों की आवाजाही होगी आसानीBody:
पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में दिन प्रतिदिन गलियों के ढेर बढ़ने से यहां के बाशिंदे इससे गंदगीपुर पंचायत कह रहे थे आलम है हो गया था कि बद्रीपुर पंचायत के जामनिवाला रोड पर व तारूवाला में दिन प्रतिदिन गंदगी के बड़े-बड़े ढेर नजर आ रहे थे जहां से स्कूली बच्चे , बुजुर्ग व नौजवान को आवाजाही करना दुश्वार हो गया था इन गंदगी के ढेरों की बदबू से भी आसपास के लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ता शुरू हो गया था इस खबर को हमारे चैनल ने प्रमुखता से उठाया था पंचायत प्रधान से भी इस बारे में बातचीत की गई थी उन्होंने सारा डीगड़ा नगर परिषद पर फोड़ दिया था पंचायत नगर परिषद की लापरवाही के कारण समस्याएं तो उन्हें झेलनी पड़ रही थी जो रोज आवाजाही कर रहे थे

उपायुक्त सिरमौर से समस्या का निराकरण के लिए बात की थी तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान लिए नई रणनीति बनाई जाएगी पर जब तक गिला कूड़ा अलग सूखा कचरा अलग नहीं किया जाएगा दोनों कूड़े को इकट्ठा कर दिया जाता है तो उसका निष्पादन करना बहुत मुश्किल हो जाता है
जो पोली कचरा है उसके पोलीविरिक्ष बनाए जाएंगे व जो गीला कचरा है उसके खाद बनाई जाएगी खाद बनाने के लिए कंपोज सेंटर नहान में बनाया जाएगा ताकि लोगों के घरों से निकला कचरा सूखा सूखा में डाला जाएगा और गिला गिला में

बाइट उपायुक्त सिरमौर आर के परुथीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.