डलहौजी: कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. हिमाचल प्रदेश में लोगों की लापरवाही से संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Third Wave Of corona) भी घातक बताई जा रही है. यह बात एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर (SDM Dalhousie Jagan Thakur) ने बचत भवन में बनीखेत, पुखरी, ओसल, बैली, बलेरा, मनोला, जियूंता आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही है.
तहसीलदार राजेश जरयाल, विकास खंड अधिकारी बशीर खान और बीएमओ सतीश फोतेदार बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने पंचायत प्रधानों से आग्रह किया कि लोगों को कोविड नियमों की पालना के प्रति जागरूक करें. इसके साथ ही इलाके में कोरोना सैंपलिंग व वैक्सीनेशन को लेकर भी विशेष जागरूकता अभियान छेड़ें, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
एसडीएम ने पंचायत प्रधानों को निर्देश दिए देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इलाके में कोई भी शादी या सामाजिक समारोह बिना परमिशन के न हो. समारोह या आयोजन की निगरानी टास्क फोर्स करें. यदि समारोह के दौरान किसी तरह कोविड नियमों की अवहेलना की जाती है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. इसी आधार पर आयोजक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
खंड विकास अधिकारी बशीर खान (Block Development Officer Bashir Khan) ने कहा कि पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स कोरोना की रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. केवल जागरूकता व नियमों की पालना से ही इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. डॉ. सतीश फोतेदार ने जनप्रतिनिधियों को टेस्टिंग व वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना प्राथमिकता: राम सुभग सिंह