ETV Bharat / city

सिकरीधार सीमेंट प्लांट पर सियासत गर्म, डलहौजी विधायक ने भाजपा को बताया नाकाम

आशा कुमारी ने कहा कि सिकरीधार सीमेंट प्लांट पर हमेशा कांग्रेस पार्टी ने अपना पक्ष रखा है. वर्तमान सरकार प्लांट को लेकर गंभीर नहीं है.

आशा कुमारी, विधायक डलहौजी
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 10:32 AM IST

चंबा: लोकसभा चुनाव करीब आते ही हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. सूबे की चारों सीट पर जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. साथ ही, एक दूसरे पर जुबानी हमला भी तेज हो गया है.

आशा कुमारी, विधायक डलहौजी

चंबा जिला मुख्यालय में डलहौजी की कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा हर मुद्दे पर नाकाम रही है और जब भी सिकरीधार सीमेंट प्लांट की बात होती है तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपना पक्ष रखा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने सांसद खेल महाकुंभ पर घेरे अनुराग, टूर्नामेंट के आयोजन को बताया चुनावी हथकंडा

आशा कुमारी ने कहा कि जब पहली बार सीमेंट प्लांट के लिए टेंडर बुलाये गए तो जेपी कंपनी ने टेंडर भरे और पहली बार कांग्रेस सरकार के समय कंपनी ने टेंडर लिया. लेकिन तय समय सीमा पर प्लांट नहीं लगाया तो हिमाचल सरकार ने टेंडर कैंसिल कर नई निविदाएं मंगाईं. तभी केंद्र में नई सरकार बन गई.

ये भी पढ़ें: सत्ती पर 'अग्नि' बाण, 'गलत भाषा का प्रयोग कर खुद को तीसमार खां समझ रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष'

उस समय सरकार ने माइनिंग पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा कि अब प्लांट आवंटित नहीं होंगे बल्कि इसके लिए ग्लोबल टेंडर बुलाए जाएंगे. इसके बाद जेपी कंपनी कोर्ट में भी गई, लेकिन कोर्ट से स्टे नहीं मिला. मामला आज भी कोर्ट में चल रहा है. प्रदेश की वर्तमान सरकार ने सीमेंट प्लांट के लिए जो शर्ते बनाई है उसे कोई भी कंपनी पूरा नहीं कर सकती है.

ये भी पढ़ें: सरकार से नाराज किन्नौर की इस पंचायत के लोग, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

डलहौजी विधायक ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार अगर प्लांट को लेकर गंभीर है तो पहले सिकरीधार सीमेंट प्लांट के लिए 36 किमी की सड़क बननी है, उसके लिए डीपीआर बनाएं. प्लांट को लेकर जो सियासत भाजपा ने की हैं. इसका जवाब जनता इस चुनाव में जरूर देगी. जनता इस बार भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है.

चंबा: लोकसभा चुनाव करीब आते ही हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. सूबे की चारों सीट पर जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों की जोर-आजमाइश शुरू हो चुकी है. साथ ही, एक दूसरे पर जुबानी हमला भी तेज हो गया है.

आशा कुमारी, विधायक डलहौजी

चंबा जिला मुख्यालय में डलहौजी की कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा हर मुद्दे पर नाकाम रही है और जब भी सिकरीधार सीमेंट प्लांट की बात होती है तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपना पक्ष रखा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने सांसद खेल महाकुंभ पर घेरे अनुराग, टूर्नामेंट के आयोजन को बताया चुनावी हथकंडा

आशा कुमारी ने कहा कि जब पहली बार सीमेंट प्लांट के लिए टेंडर बुलाये गए तो जेपी कंपनी ने टेंडर भरे और पहली बार कांग्रेस सरकार के समय कंपनी ने टेंडर लिया. लेकिन तय समय सीमा पर प्लांट नहीं लगाया तो हिमाचल सरकार ने टेंडर कैंसिल कर नई निविदाएं मंगाईं. तभी केंद्र में नई सरकार बन गई.

ये भी पढ़ें: सत्ती पर 'अग्नि' बाण, 'गलत भाषा का प्रयोग कर खुद को तीसमार खां समझ रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष'

उस समय सरकार ने माइनिंग पॉलिसी में बदलाव करते हुए कहा कि अब प्लांट आवंटित नहीं होंगे बल्कि इसके लिए ग्लोबल टेंडर बुलाए जाएंगे. इसके बाद जेपी कंपनी कोर्ट में भी गई, लेकिन कोर्ट से स्टे नहीं मिला. मामला आज भी कोर्ट में चल रहा है. प्रदेश की वर्तमान सरकार ने सीमेंट प्लांट के लिए जो शर्ते बनाई है उसे कोई भी कंपनी पूरा नहीं कर सकती है.

ये भी पढ़ें: सरकार से नाराज किन्नौर की इस पंचायत के लोग, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

डलहौजी विधायक ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार अगर प्लांट को लेकर गंभीर है तो पहले सिकरीधार सीमेंट प्लांट के लिए 36 किमी की सड़क बननी है, उसके लिए डीपीआर बनाएं. प्लांट को लेकर जो सियासत भाजपा ने की हैं. इसका जवाब जनता इस चुनाव में जरूर देगी. जनता इस बार भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है.

सिकरीधार सीमेंट प्लांट का भूत एक बार फिर सवार ,कांग्रेस की डलहौजी से विधायिका आशा कुमारी ने भाजपा को बताया नकाम ,कहाँ भाजपा ने झूठ बोलकर रोड़ा अटकाया .

हिमाचल प्रदेश की सियासत दिन प्रतिदिन चुनावों के मध्यनजर तेज होती जा रही हैं जाहिर सी बात हैं हर पार्टी सत्ता पे कब्ज होना चाहती हैं ,ये पहला मौका नहीं हैं जब राजनेताओं का जुबानी बाण चले हो ,जब भी जिस सियासत के नेता ओ को मौका मिलता हैं वो अपनी भडास निकाल लेता हैं ,आज चंबा के जिला मुख्यालय में डलहौजी की कदावर कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी ने भाजपा सरकार को निशाने पे लेते हुए खूब बरसी उन्होंने कहा की जब भी सिकरीधार सीमेंट प्लांट की बात होती थी तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपना पक्ष रखा हैं और जब पहली बात टेंडर बुलाये गए तो जेपी कंपनी ने टेंडर भरे और पहली बार कांग्रेस सरकार के समय कम्पनी ने टेंडर लिया लेकिन जैसे ही सता बदली भजपा सरकार ने 2004 में टेंडर की पोलकी बदल दी जिसके बाद जेपी कंपनी कोर्ट भी गयी लेकिन हर बार सियासत भाजपा ने की हैं और इसका जबाब जनता जरूर देगी और जैसे भाजपा जनता को गुमराह करती हैं इनके झांसे में आना वाला कोई नहीं हैं ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.