चंबा: हिमाचल प्रदेश में हुए उप चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जहां चारों सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं, दूसरी ओर अब कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार को निशाने पर भी लिया है. डलहौजी से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक आशा कुमारी ने अपने निवास स्थान जंद्रीघाट में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस ने साबित कर दिया है की कांग्रेस के पास विचारधारा भी है और नेता भी हैं.
आशा कुमारी ने सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा है कि जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार को भाजपा ने लगातार निशाने पर लिया उसी को देखते हुए प्रदेश की जनता ने यह बता दिया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो प्रदेश की जनता ने महंगाई को लेकर सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया है लेकिन आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में काबिज होगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की विदाई करने वाली है. आशा कुमारी ने कहा है कि एक महिला को भाजपा ने मजबूर बताकर चुनाव में खूब प्रचार किया लेकिन कोई महिला मजबूर नहीं होती है. पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी प्रतिभा सिंह मजबूत महिला हैं और प्रदेश के लोगों ने इसका जवाब बखूबी दिया है. आशा कुमारी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अलग-अलग गुटों में बंटी है जिसके नतीजे इन उपचुनावों में देखने को मिले हैं.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती, पूर्व सीएम धूमल ने सरकार के फैसले का किया स्वागत