चंबा: महादेव की पुण्य धरा चुराह को विकास की दृष्टि से संवारना हमारी प्रतिबद्धता है. यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चुराह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कही. उन्होंन विधानसभा क्षेत्र में ₹146 करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास (CM Jairam Thakur visit to Churah) योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए. उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से चुराह के विकास को बल और जनता को काफी राहत मिलेगी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार चुराह विधानसभा क्षेत्र में (CM Jairam Thakur visit to Churah) अत्यधिक विकास करेगी. उन्होंने मसरूंड के लिए डिग्री कॉलेज, कोहाल के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भंजराडू में पार्किंग देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने तीन प्राथमिक और तीन मिडल स्कूल खोलने की घोषणा की. इसके साथ दो हाई स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर बारहवीं करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा की चंबा अति पिछड़ा जिला होने के चलते इस पर केंद्र और प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा की सड़कों की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो सौ सड़कों के शिलान्यास तो चुराह विधान सभा क्षेत्र में हुए हैं.
आम आदमी पार्टी पर सीएम जयराम का निशाना- इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोग मेहनती हैं, परिश्रमी हैं और ईमानदार हैं. ऐसे में हिमाचल के लोगों को लुटेरे शब्द का प्रयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (CM Jairam Thakur Attack on AAP) को आड़े हाथ लेते कहा कि उनकी पार्टी ने ऐसे नेता को देवभूमि का प्रभारी बनाया है जिस पर ईडी के केस दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा की उन्हें हिमाचल की जानकारी नहीं है. उन्हें पहले जानकारी इकट्ठी कर लेनी चाहिए उसके बाद बात करनी चाहिए. उन्होंने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि अनाप शनाब बयानबाजी करने से बचें. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर कई जुबानी हमले बोले.
ये भी पढ़ें: संयमित भाषा का प्रयोग करें केजरीवाल, देवभूमि के हैं अपने संस्कार: सीएम जयराम ठाकुर