ETV Bharat / city

CM ने पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र को दी कोरोड़ों की सौगात, होली को तहसील बनाने का ऐलान - many development work in chamba

मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जहां पांगी में आईपीएच डिवीजन खोलने की घोषणा की. वहीं, कई और ऐलान करके जनता को यह बताने का प्रयास भी किया कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. वहीं, कई मुद्दों के निराकरण के लिए केंद्र सरकार से बात करने का आश्वासन भी दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने होली को तहसील बनाने की भी घोषणा की है.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:09 PM IST

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पांगी घाटी के किलाड़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जलशक्ति विभाग का डिवीजन खोलने की घोषणा की गई. वहीं, घाटी के साच में विभाग का सब डिवीजन का भी एलान किया गया. इसके अलावा सीएम ने किरयूनी और सुराल में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खोलने की भी घोषणा की. साथ ही तांदी संसारी नाला और पठानकोट वाया द्रमण चंबा, तीसा साचपास किलाड़ नेशनल हाईवे बनाने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की बात कही.

इसके पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी दौरे के दौरान 23.38 करोड़ की सौगात पांगी के लोगो दी. मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 99 लाख से निर्मित सेचुनाला पर बना धनाला मोझी पुल, 2 करोड़ 15 लाख से कुलाल नाला पर बना कुलाल पुल, और 2 करोड़ 40 लाख से हरुई नाला पर बना चसकभटोरी पुल, 1 करोड़ 15 लाख से निर्मित पांगी मुख्यालय किलाड़ के टैक्सी स्टैंड का लोकार्पण किया. सीएम ने 12 करोड़ 50 लाख की अनुमानित लागत बनने वाले पांगी महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक भवन का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने चसक और हिललुटवां में प्राथमिक विद्यालय खोलने मिन्धल और लुज मिडिल स्कूलों का दर्जा बढ़ा कर उच्च विद्यालय करने की घोषणा भी की.इसके अलावा पांगी के 1162 बीपीएल परिवारों को सोलर पैनल वितरण का शुभारंभ भी किया.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होली को तहसील बनाने की घोषणा की है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में तीन प्राथमिक स्कूलों समेत जगत पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का ऐलान भी किया. इसके अलावा सीएम ने माध्यमिक स्कूल धिमला का दर्जा बढ़ाकर हाई छतराड़ी में राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए सर्वे करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली उपतहसील काफी पुरानी है. लिहाजा यहां की भूगौलिक परिस्थितियोंं को ध्यान में रखते हुए इसे तहसील बनाया जाएगा.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित.

मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं के जो हालात थे, उसके लिये वह लोग जिम्मेदार जिन्होंने पचास सालों तक राज किया, लेकिन पचास सालों में 50 वेंटिलेटर भी नहीं लगा पाए. आज प्रदेश के भिन्न हॉस्पिटलों में 800 वेंटिलेटर लगाये गए. प्रदेश सरकार ने 65 साल के ऊपर की सब बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन के दायरे में लाई.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित.

सीएम ने कहा कि बीपीएल परिवारों की लड़कियों की शादी पर शगुन योजना के तहत 31 हजार दिए जा रहे हैं. हिम केयर योजना चलाई जा रही, ताकि गरीबों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और विधायक जियालाल कपूर ने भी जनसभा को संबंधित किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को पांगी घाटी के किलाड़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जलशक्ति विभाग का डिवीजन खोलने की घोषणा की गई. वहीं, घाटी के साच में विभाग का सब डिवीजन का भी एलान किया गया. इसके अलावा सीएम ने किरयूनी और सुराल में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र खोलने की भी घोषणा की. साथ ही तांदी संसारी नाला और पठानकोट वाया द्रमण चंबा, तीसा साचपास किलाड़ नेशनल हाईवे बनाने का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की बात कही.

इसके पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांगी दौरे के दौरान 23.38 करोड़ की सौगात पांगी के लोगो दी. मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 99 लाख से निर्मित सेचुनाला पर बना धनाला मोझी पुल, 2 करोड़ 15 लाख से कुलाल नाला पर बना कुलाल पुल, और 2 करोड़ 40 लाख से हरुई नाला पर बना चसकभटोरी पुल, 1 करोड़ 15 लाख से निर्मित पांगी मुख्यालय किलाड़ के टैक्सी स्टैंड का लोकार्पण किया. सीएम ने 12 करोड़ 50 लाख की अनुमानित लागत बनने वाले पांगी महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक भवन का शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने चसक और हिललुटवां में प्राथमिक विद्यालय खोलने मिन्धल और लुज मिडिल स्कूलों का दर्जा बढ़ा कर उच्च विद्यालय करने की घोषणा भी की.इसके अलावा पांगी के 1162 बीपीएल परिवारों को सोलर पैनल वितरण का शुभारंभ भी किया.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होली को तहसील बनाने की घोषणा की है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र में तीन प्राथमिक स्कूलों समेत जगत पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का ऐलान भी किया. इसके अलावा सीएम ने माध्यमिक स्कूल धिमला का दर्जा बढ़ाकर हाई छतराड़ी में राज्य सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए सर्वे करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली उपतहसील काफी पुरानी है. लिहाजा यहां की भूगौलिक परिस्थितियोंं को ध्यान में रखते हुए इसे तहसील बनाया जाएगा.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित.

मुख्यमंत्री ने इशारों-इशारों में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं के जो हालात थे, उसके लिये वह लोग जिम्मेदार जिन्होंने पचास सालों तक राज किया, लेकिन पचास सालों में 50 वेंटिलेटर भी नहीं लगा पाए. आज प्रदेश के भिन्न हॉस्पिटलों में 800 वेंटिलेटर लगाये गए. प्रदेश सरकार ने 65 साल के ऊपर की सब बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन के दायरे में लाई.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री ने जनसभा को किया संबोधित.

सीएम ने कहा कि बीपीएल परिवारों की लड़कियों की शादी पर शगुन योजना के तहत 31 हजार दिए जा रहे हैं. हिम केयर योजना चलाई जा रही, ताकि गरीबों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और विधायक जियालाल कपूर ने भी जनसभा को संबंधित किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.