चंबा: चंबा जिले में हो रही मानसून की बारिश (Monsoon in Himachal) से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसके चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. जिले में चंबा तीसा मुख्यमार्ग सहित डेढ़ दर्जन मार्ग भारी बारिश के चलते जगह-जगह बंद हो (Chamba Tissa Road closed) गए हैं. ऐसे में यहां से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चंबा तीसा मुख्यमार्ग चांजू नाला के पास भारी भूस्खलन (Landslide in Chamba) से बार-बार बंद हो रहा है. जिसे खोलने का प्रयास लोक निर्माण विभाग द्वारा निरंतर किया जा रहा है. लेकिन भूस्खलन होने से ये बार-बार बंद हो रहा है.
इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक मार्ग जगह-जगह बंद पड़े हैं. जिन्हे खोलने के लिए विभाग ने जेसीबी मशीनों को भेज दिया है. कुछ मार्ग आज शाम तक बहाल कर दिए जाएंगे. जबकि कुछ कल शाम तक ही बहाल पो पाएंगे. बता दें की इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में सेब और मटर का सीजन (Apple season in Himachal) भी चल रहा है. ऐसे में किसानों और बागवानों को मार्ग बंद होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को अपनी फसलों को मंडी तक पहुंचाने में कोई दिक्कत पेश न आए इसलिए लोक निर्माण विभाग भी लगातार बंद पड़ी सड़कों को खोलने में जुटा हुआ है.
विभाग द्वारा पहले मुख्यमार्ग खोले जा रहे हैं. उसके बाद ही अन्य मार्ग खोलने का प्रयास किया जाएगा. नकरोड़ उप-मंडल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एसडीओ संजीव अत्री ने बताया कि विभाग सबसे पहले चंबा तीसा मुख्यमार्ग को खोलने का प्रयास कर रहा है. बीते शाम को मार्ग बहाल कर दिया गया था. लेकिन भूस्खलन के चलते मार्ग बार-बार बंद हो रहा है. इसके अलावा किसानों बागवानों को दिक्कन न हो इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े मार्ग भी खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ मार्ग आज शाम तक बहाल कर दिए जाएंगे. जबकि कुछ कल शाम तक ही बहाल हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें: करसोग की बगशाड रोड बंद, किसान पीठ पर सब्जियां उठाने को मजबूर