ETV Bharat / city

चंबा में घरात नाले के पास पहाड़ी से गिरा मलबा, चंबा-सलूनी मार्ग पर आवाजाही बंद - हिमाचल में खराब मौसम

चंबा सलूनी मार्ग पर रुक-रुक कर हो रही लैंडस्लाइड से खतरा बढ़ गया है. सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है.

चंबा में घरात नाले के पास लैंडस्लाइडिंग.
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 11:22 AM IST

चंबा: हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं. सूखे मौसम में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. रविवार की शाम घरात नाला के पास लैंडस्लाइड से चंबा-सलूनी मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. जिससे लोगों को सफर करने में परेशानी उठानी पड़ रही है.

जानकारी के मुताबिक चंबा-सलूनी मार्ग पर स्थित घरात नाले पास अचानक हुई लैंडस्लाइडिंग से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गयी है. खबर मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग जेसीबी के जरिए सड़क बहाल करने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रोड बहाल कर दिया गया था. लेकिन दोबारा हुई लैंडस्लाइड ने दोबारा मार्ग बाधित कर दिया.

चंबा में घरात नाले के पास लैंडस्लाइडिंग.(वीडियो)

सड़क के दोनों ओर से पहाड़ का मलबा मशीनों के जरिए साफ किया जा रहा है. लेकिन मार्ग कबतक हटाया जा सकेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर चंबा जिले के डलहौजी सर्किल के एसई जेएस गुलेरिया का कहना है कि लैंडस्लाइड से काफी दिक्कत हुई है. हलांकि की आवाजाही के लिए 7 बजे तक मार्ग बहाल कर दिया गया था लेकिन दोबारा हुई लैंडस्लाइड ने मार्ग बाधित कर दिया है.

चंबा: हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं. सूखे मौसम में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. रविवार की शाम घरात नाला के पास लैंडस्लाइड से चंबा-सलूनी मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. जिससे लोगों को सफर करने में परेशानी उठानी पड़ रही है.

जानकारी के मुताबिक चंबा-सलूनी मार्ग पर स्थित घरात नाले पास अचानक हुई लैंडस्लाइडिंग से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गयी है. खबर मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग जेसीबी के जरिए सड़क बहाल करने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रोड बहाल कर दिया गया था. लेकिन दोबारा हुई लैंडस्लाइड ने दोबारा मार्ग बाधित कर दिया.

चंबा में घरात नाले के पास लैंडस्लाइडिंग.(वीडियो)

सड़क के दोनों ओर से पहाड़ का मलबा मशीनों के जरिए साफ किया जा रहा है. लेकिन मार्ग कबतक हटाया जा सकेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर चंबा जिले के डलहौजी सर्किल के एसई जेएस गुलेरिया का कहना है कि लैंडस्लाइड से काफी दिक्कत हुई है. हलांकि की आवाजाही के लिए 7 बजे तक मार्ग बहाल कर दिया गया था लेकिन दोबारा हुई लैंडस्लाइड ने मार्ग बाधित कर दिया है.

छे घंटे बंद रहा चंबा सलूनी मार्ग लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी , लेंड स्लाइड का सिलसिला लगातार जारी .

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फ़बारी के बाद हालात समान्य नहीं हो रहे हैं जिसके चलते सूखे मौसम में भी लेंड स्लाइड की घटनाएं सामने आने लगी हैं ,आपको बताते चले की चंबा में भी लेंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रहिहैं ,आज चंबा सलूनी मार्ग भारी लेंड स्लाइड की वजह से छे घंटे बंद रहा जिसके चलते लोगों क भारी परेशानी का सामना  करना पड़ा जिसके चलते लोगो को अपने अपने गतव्य तक पहुँचने में भी परेशानी पेश आई, चंबा सलूनी मार्ग भारी लेंड स्लाइड से घरात नाला के पास बंद रहा जिसके बाद दोनों तरफ से मशीनों के माध्यम से मार्ग को खोलने का प्रयास किया गया लेकिन लगातार लेंड स्लाइड होने से काफी मुश्क्लात पेश आई हालाँकि सलूनी से चंबा और चबा से सलूनी जाने वाले लोगों को पांच से छे घंटे मार्ग खुलने का इंतज़ार करना पड़ा .

क्या कहते हैं एसई डलहौजी जेएस गुलेरिया
वहीँ दूसरी और चंबा जिला के डलहौजी सर्कल के एसई जेएस गुलेरिया का कहना हैं की लेंड लैड से काफी दिक्कत हुई और मार्ग पांच छे घंटे अवरुद्ध रहा जिसके चलते लोगों की परेशानी भी काफी बढ़ गयी थी हालाँकि मार्ग को खोलने के लये दोनों तरफ से मशीने लगाई गयी थी जिसे सात बजे तक मार्ग को बहाल कर दिया गया हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.