चंबा: हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं. सूखे मौसम में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. रविवार की शाम घरात नाला के पास लैंडस्लाइड से चंबा-सलूनी मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. जिससे लोगों को सफर करने में परेशानी उठानी पड़ रही है.
जानकारी के मुताबिक चंबा-सलूनी मार्ग पर स्थित घरात नाले पास अचानक हुई लैंडस्लाइडिंग से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गयी है. खबर मिलते ही पीडब्ल्यूडी विभाग जेसीबी के जरिए सड़क बहाल करने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि छह घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रोड बहाल कर दिया गया था. लेकिन दोबारा हुई लैंडस्लाइड ने दोबारा मार्ग बाधित कर दिया.
सड़क के दोनों ओर से पहाड़ का मलबा मशीनों के जरिए साफ किया जा रहा है. लेकिन मार्ग कबतक हटाया जा सकेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, दूसरी ओर चंबा जिले के डलहौजी सर्किल के एसई जेएस गुलेरिया का कहना है कि लैंडस्लाइड से काफी दिक्कत हुई है. हलांकि की आवाजाही के लिए 7 बजे तक मार्ग बहाल कर दिया गया था लेकिन दोबारा हुई लैंडस्लाइड ने मार्ग बाधित कर दिया है.