चंबा: चंबा जिले में मानसून का सीजन शुरू (Monsoon in Chamba) होने से पहले जिला प्रशासन ने इस मानसून का सदुपयोग करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. गर्मियों का मौसम शुरू होते ही चंबा जिले में पानी की कमी होने लगती है, ऐसे मैं मानसून के सीजन में होने वाली बारिश के पानी का संग्रहण (Rain water Harvesting in Chamba) करने के लिए अलग-अलग विभाग इस पर कार्य करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों को मानसून के सीजन में होने वाली बारिश का पानी अधिक से अधिक मात्रा में संग्रहित करने के कार्य पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें की पंचायती राज विभाग और वन विभाग के सौजन्य से अलग-अलग क्षेत्रों में स्टोर टैंक बनाकर और अन्य तरीके से पानी संग्रहित किया जाएगा, क्योंकि जल को संरक्षित करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार भी निरंतर प्रयास कर रही है. यही कारण है की चंबा जिले के मुखिया एवं डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने "कैच दी रैन" मुहिम शुरू की है. ऐसे में प्रशासन पूरी तैयारी के साथ इस पानी को संग्रहित करने के लिए प्रयासरत है. चंबा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 100 से अधिक अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं, जिनका आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा और ये सभी अमृत सरोवर अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
चंबा के डीसी दुनी चंद राणा (DC Chamba Duni Chand Rana) ने कहा की मानसून के सीजन में वर्षा के पानी को संग्रहित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए वन विभाग आरडी डिपार्टमेंट सहित कई विभाग कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मानसून के सीजन में प्राकृतिक रूप से होने वाली वर्षा के पानी को संग्रहित करने के लिए "कैच दी रैन" थीम शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि स्टोर टैंक या अन्य तरीके से लोगों पानी को संग्रहित कर सकते हैं. चंबा जिले में 100 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं, जो अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे और इसका लाभ आम जनता को मिलेगा.