ETV Bharat / city

डलहौजी-लहाड़ू मार्ग पर कीचड़ में धंसी बोलेरो, 'पीले पंजे' से किया रेस्क्यू - chamba news today

डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर बोलेरो गाड़ी कीचड़ में धंस गई. कड़ी मशक्कत के बाद कीचड़ में फंसी गाड़ी को लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया.

Dalhousie-Lahardu road
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 3:28 PM IST

चंबाः प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी हालात समान्य नहीं हो पाए हैं. कहीं सड़कें टूटी हुई है, तो कहीं सड़कों पर मलबा जमा हुआ है. लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

मंगलवार सुबह डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी कीचड़ में धंस गई. बोलेरो सवार यात्री भी वाहन में फंस रहे. कीचड़ में न तो गाड़ी आगे बढ़ पा रही थी और ना ही यात्री बाहर निकल पा रहे थे. कीचड़ में धंसने की डर के कारण यात्री वाहन से नहीं निकल रहे थे.

वीडियो

वहीं, सुनसान इलाका होने से यहां गाड़ियों की आवाजाही भी कम थी. मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कीचड़ में फंसी गाड़ी और यात्रियों को बाहर निकाला गया.

वहीं, एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल का कहना है कि डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर कीचड़ की वजह से गाड़ी धंस गई थी जिसमें चार लोग सवार थे. सूचना मिलने पर जेसीबी की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़े- मनाली-चंडीगढ़ NH जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, पर्यटकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

चंबाः प्रदेश में भारी बारिश के बाद भी हालात समान्य नहीं हो पाए हैं. कहीं सड़कें टूटी हुई है, तो कहीं सड़कों पर मलबा जमा हुआ है. लोगों को गंतव्य पर पहुंचने में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

मंगलवार सुबह डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी कीचड़ में धंस गई. बोलेरो सवार यात्री भी वाहन में फंस रहे. कीचड़ में न तो गाड़ी आगे बढ़ पा रही थी और ना ही यात्री बाहर निकल पा रहे थे. कीचड़ में धंसने की डर के कारण यात्री वाहन से नहीं निकल रहे थे.

वीडियो

वहीं, सुनसान इलाका होने से यहां गाड़ियों की आवाजाही भी कम थी. मार्ग को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कीचड़ में फंसी गाड़ी और यात्रियों को बाहर निकाला गया.

वहीं, एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल का कहना है कि डलहौजी-लाहड़ू मार्ग पर कीचड़ की वजह से गाड़ी धंस गई थी जिसमें चार लोग सवार थे. सूचना मिलने पर जेसीबी की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़े- मनाली-चंडीगढ़ NH जगह-जगह से क्षतिग्रस्त, पर्यटकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

Intro:डलहौजी लहाडू मार्ग पे कीचड़ में फंसी बोलेरो गाडी ,जेसीबी मशीन के जरिये किया रेस्कियु .मुश्किल से बचा जान

भारी बारिश के बाद हालात समान्य नहीं हो पाए हैं कहीं सड़कों के ना निशाँ नहीं बचे है को कहीं सड़कों पे कीचड़ बह रही है यही कारण है की लोगों को इन परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा हैं , आज सुबह डलहौजी लाह्डू मार्ग पे एक बोलेरो गाडी मार्ग पे कीचड़ में धंस गई जिसमें सवार यात्री काफी परेशांन हो गए अगर बाहर उतरते तो इतने धंस जाते की कीचड़ में पता नही चलता की आखिर कौन कहा गायब हो गया ,सुनसान इलाका होने से यहाँ गाड़ियों की आवाजाही कम होती है यही कारण हैं की मार्ग को खोलने के लिए साथ में जेसीबी मशीन लगी थी Body:जैसे गाडी कीचड़ में धंसी लोगो ने इसकी सूचना लोक निर्माण विभाग को दी जिसके बाद वहां कार्य कर रही जेसेबी के माध्यम से गाडी को निकालने का प्रयास क्या जा रहा है Conclusion:वहीँ दूसरी और एक्सेन डलहौजी सुधीर मित्तल का कहना है लाह्डू डलहौजी मार्ग पे कीचड़ की वजह से गाडी धंस गयी हैं जिसमे चार लोग सवार है जिसे हमारी मशन निकालने का प्रयास कर रही हैं जल्दी गाडी को सुरक्षित बाहर नुकाल लिया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.