ETV Bharat / city

चंबा में भारी बारिश का कहर, दलदल में तब्दील हो गईं सड़कें - होली घाटी

जिले के भरमौर उपमंडल में बारिश ने होली घाटी के न्याग्रां रोड़ पर कुलेठ घार की सड़क दलदल के रूप में तब्दील हो गई है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 7:50 PM IST

चंबा: जिले के भरमौर उपमंडल में बारिश की वजह से होली घाटी के न्याग्रां रोड पर कुलेठ घार की सड़क दलदल के रूप में तब्दील हो गई है. हालात ये है कि सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र के होली-न्याग्रां रोड बारिश की वजह से दलदल में बदल गया है. दलदल होने के कारण दोपहर से हलके वाहनों की आवाजाही न्याग्रां रोड पर बंद पड़ी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

बता दें कि कुलेठ घार में पिछले कई सालों से जमीन धंस रही है, जिससे सड़क का ये हिस्सा कच्चा हो गया है. कीचड़ के बीच से भारी वाहनों को गुजरने पर हलके वाहनों का यहां चलाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को बहाल करने के लिए दो जेसीबी लगाई गई है, लेकिन भारी दलदल होने के चलते वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.

चंबा: जिले के भरमौर उपमंडल में बारिश की वजह से होली घाटी के न्याग्रां रोड पर कुलेठ घार की सड़क दलदल के रूप में तब्दील हो गई है. हालात ये है कि सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र के होली-न्याग्रां रोड बारिश की वजह से दलदल में बदल गया है. दलदल होने के कारण दोपहर से हलके वाहनों की आवाजाही न्याग्रां रोड पर बंद पड़ी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वीडियो

बता दें कि कुलेठ घार में पिछले कई सालों से जमीन धंस रही है, जिससे सड़क का ये हिस्सा कच्चा हो गया है. कीचड़ के बीच से भारी वाहनों को गुजरने पर हलके वाहनों का यहां चलाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को बहाल करने के लिए दो जेसीबी लगाई गई है, लेकिन भारी दलदल होने के चलते वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिले के भरमौर उपमंडल में बारिश ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोलकर रख दी है। क्षेत्र की होली घाटी के न्याग्रां रोड़ पर कुलेठ घार में सड़क दलदल के रूप में तब्दील हो गई है। हालात यह है कि सड़क पर वाहन चलाना मुशिकल हो रहा है। वहीं हलके वाहनों को आर-पार करना भी मुशिकल हो रहा है। बहरहाल क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है।
Body:जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र के होली-न्याग्रां रोड़ बारिश के बीच दलदल में बदल गया है। खासकर कुलेठ घार के करीब तीन सौ मीटर सड़क के हिस्से में वाहनों को आर-पार करना चुनौती बना हुआ है। वहीं भारी दलदल होने के कारण दोपहर से हलके वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। जिससे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कुलेठ घार में पिछले कई सालों से जमीन धंस रही है। जिस कारण सड़क का यह हिस्सा कच्चा ही है। भारी वाहनों के यहां से कीचड़ के बीच से गुजरने के कारण हलके वाहनों को यहां चला पाना मुशिकल हो जाता है। Conclusion:कुल-मिलाकर बारिश का दौर के बीच न्याग्रां रोड़ पर लोगों की मुशिकलें बढ़ गई है। हांलाकि लोक निर्माण विभाग ने यहां पर दो जेसीबी मौके पर लगाई है, लेकिन भारी दलदल होने के चलते वाहनों के फिसलने का भी खतरा बढ़ गया है। बता दे कि भरमौर क्षेत्र में बीतेरोज शाम से बारिश हो रही है।
Last Updated : Jul 27, 2019, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.