ETV Bharat / city

बीच राह हांफी HRTC की बस, 25 किलोमीटर पहुंचने में निकले लोगों के पसीने - चंबा में एचआरटीसी बस की खराब हालत

सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ मार्ग पर सुबह चलने वाली एचआरटीसी बस बंबल नामक स्थान पर खराब होने की वजह से निर्धारित रूट पर नहीं पहुंची. जिससे 25 किलोमीटर का सफर लोगों को निजी वाहनों से करना पड़ा.

hrtc bus
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:42 AM IST

चंबा: सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ मार्ग पर सुबह चलने वाली एचआरटीसी बस बंबल नामक स्थान पर खराब होने की वजह से निर्धारित रूट पर नहीं पहुंच सकी. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 25 किलोमीटर का सफर लोगों को निजी वाहनों से करना पड़ा.

बता दें कि ग्राम पंचायत पुर्थी के गांव पुर्थी, शौर, सुगलवास, पुर्थी, थांदल, छौउ, अजोग में चार हजार की आबादी रहती है. सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ के लिए सिर्फ एक एचआरटीसी की बस चलती है, जिससे मार्ग पर भेजी जाने वाली खटारा बस लोगों की दिक्कतों को बढ़ाने का काम कर रही है.

कमल कुमारी ने बताया कि किलाड़ से सुगलवास के लिए मात्र एक बस सुबह के समय चलती है. जिससे पुर्थी में सवारियों को नहीं बिठाया जाता है. पिछले काफी समय से वे लोग एचआरटीसी प्रबंधक से किलाड़ से पुर्थी के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की मांग कर रहे हैं.

इसके बावजूद अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया. ऐसे में लोगों को आवाजाही में आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बस अड्डा प्रभारी पांगी शिव कुमार ने बताया कि उनके पास अतिरिक्त बस न होने के कारण प्रकार की समस्या पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि पांगी डिपो में अतिरिक्त बसों के पहुंचने पर रूट पर अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करवा दी जाएगी.

चंबा: सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ मार्ग पर सुबह चलने वाली एचआरटीसी बस बंबल नामक स्थान पर खराब होने की वजह से निर्धारित रूट पर नहीं पहुंच सकी. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 25 किलोमीटर का सफर लोगों को निजी वाहनों से करना पड़ा.

बता दें कि ग्राम पंचायत पुर्थी के गांव पुर्थी, शौर, सुगलवास, पुर्थी, थांदल, छौउ, अजोग में चार हजार की आबादी रहती है. सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ के लिए सिर्फ एक एचआरटीसी की बस चलती है, जिससे मार्ग पर भेजी जाने वाली खटारा बस लोगों की दिक्कतों को बढ़ाने का काम कर रही है.

कमल कुमारी ने बताया कि किलाड़ से सुगलवास के लिए मात्र एक बस सुबह के समय चलती है. जिससे पुर्थी में सवारियों को नहीं बिठाया जाता है. पिछले काफी समय से वे लोग एचआरटीसी प्रबंधक से किलाड़ से पुर्थी के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की मांग कर रहे हैं.

इसके बावजूद अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया. ऐसे में लोगों को आवाजाही में आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बस अड्डा प्रभारी पांगी शिव कुमार ने बताया कि उनके पास अतिरिक्त बस न होने के कारण प्रकार की समस्या पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि पांगी डिपो में अतिरिक्त बसों के पहुंचने पर रूट पर अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करवा दी जाएगी.

Intro: बीच राह हांफी निगम की बस , 25 किलोमीटर पहुंचने में निकले लोगों के पसीनें,

सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ मार्ग पर सुबह सात बजे चलने वाली एचआरटीसी बस निर्धारित रूट पर नहीं पहुंच पाई। सुगुलवास से महज आधा घंटे के बाद बंबल नामक स्थान पर बस अचानक खराब हो गई। इस वजह से 25 किलोमीटर का सफर लोगों को निजी वाहनों से करना पड़ा। वहीं बस खराब होने से बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंच पाए।Body:वहीं बच्चों को किलाड़ पहुंचने के लिए भी कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा। ग्रामीणों की मानें तो वे कई बार एचआरटीसी प्रबंधक से किलाड़ से पुर्थी के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की मांग करते आ रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत पुर्थी के गांव पुर्थी, शौर, सुगलवास, पुर्थी, थांदल, छौउ, अजोग की चार हजार की आबादी रहती है। हैरानी की बात है कि सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ के लिए सिर्फ एक एचआरटीसी की बस चलती है। अतिरिक्त बस सेवा न होने से मार्ग पर भेजी जाने वाली खटारा बस लोगों की दिक्कतों को बढ़ाने का काम कर रही है।Conclusion:सवारियों में राकेश कुमार, रवि, सुरेंद्र, हरि सिंह, सुभाष कुमार, तिलक राज, संगीता कुमारी, सुनीता, भावना और कमल कुमारी का कहना है कि किलाड़ से सुगलवास के लिए मात्र एक बस सुबह के समय चलती है। मगर बस शौर से ही बस पूरी तरह से भर जाती है। इससे पुर्थी में सवारियों को नहीं बिठाया जाता है। लोगों ने एचआरटीसी प्रबंधन से मांग की कि पुर्थी से किलाड़ के लिए अतिरिक्त बस सेवा को शुरू करवाई जाए। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बस अड्डा प्रभारी पांगी शिव कुमार ने बताया कि उनके पास अतिरिक्त बसें न होने के कारण ही इस प्रकार की समस्या पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि पांगी डिपो में अतिरिक्त बसों के पहुंचने पर रूट पर अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करवा दी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.