चंबा: सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ मार्ग पर सुबह चलने वाली एचआरटीसी बस बंबल नामक स्थान पर खराब होने की वजह से निर्धारित रूट पर नहीं पहुंच सकी. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 25 किलोमीटर का सफर लोगों को निजी वाहनों से करना पड़ा.
बता दें कि ग्राम पंचायत पुर्थी के गांव पुर्थी, शौर, सुगलवास, पुर्थी, थांदल, छौउ, अजोग में चार हजार की आबादी रहती है. सुगुलवास-पुर्थी-किलाड़ के लिए सिर्फ एक एचआरटीसी की बस चलती है, जिससे मार्ग पर भेजी जाने वाली खटारा बस लोगों की दिक्कतों को बढ़ाने का काम कर रही है.
कमल कुमारी ने बताया कि किलाड़ से सुगलवास के लिए मात्र एक बस सुबह के समय चलती है. जिससे पुर्थी में सवारियों को नहीं बिठाया जाता है. पिछले काफी समय से वे लोग एचआरटीसी प्रबंधक से किलाड़ से पुर्थी के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की मांग कर रहे हैं.
इसके बावजूद अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया. ऐसे में लोगों को आवाजाही में आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बस अड्डा प्रभारी पांगी शिव कुमार ने बताया कि उनके पास अतिरिक्त बस न होने के कारण प्रकार की समस्या पेश आ रही है. उन्होंने कहा कि पांगी डिपो में अतिरिक्त बसों के पहुंचने पर रूट पर अतिरिक्त बस सेवा आरंभ करवा दी जाएगी.