डलहौजी: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. हर एक राजनीतिक पार्टी चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. हिमाचल प्रदेश में इस बार तीन विकल्प है. हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. चुनावों की तैयारियां जोरो-शोरों पर शुरू हो गई है. यही कारण है कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के नेता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जगह-जगह बैठकें कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं.
इसी के तहत डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंडला में आज शनिवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली से आए हुए विधायक मुकेश अलावत (MLA Mukesh Ahlawat) के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष योग राज महाजन आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता सलीम मोहम्मद, आम आदमी पार्टी डलहौजी अध्यक्ष मनीष सरीन व आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित (Aam Aadmi Party meeting in Dalhousie) रहे. आम आदमी पार्टी विधायक मुकेश अलावत ने आम आदमी पार्टी की ओर से चलाई जा रही लोगों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया.
वहीं आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली व आम आदमी पार्टी की नीतियों को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश अलावत ने कहा कि जिला चंबा के तहत डलहौजी विधानसभा क्षेत्र का उन्होंने दौरा किया है और लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंडला में उन्होंने बैठक का आयोजन किया (Mukesh Ahlawat in Dalhousie) है. आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली और नीतियों से लोग खुश होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे (Mukesh Ahlawat on Himachal election) हैं. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी डलहौजी के अध्यक्ष मनीष सरीन का कहना है की जो मीटिंग हुई है यह पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हुई है ,आने वाले समय में इसके परिणाम सार्थक होंगे.