ETV Bharat / city

चंबा में 40 करोड़ में बनेगी दो सड़कें, हजारों लोगों को होगा फायदा - 40 करोड़ की लागत सड़क निर्माण चंबा

चंबा में दो सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. दोनों सड़कों का निर्माण 40 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इन सड़कों के बनने के बाद हजारों लोगों को आवगमन में फायदा होगा.सड़कों का निर्माण भद्रम से मसरूंड और मरेडी से सिलाघ्राट तक किया जाएगा.

40 crore will be spent on two roads of Chamba
चंबा में 40 करोड़ में बनेगी दो सड़के, हजारों लोगों को होगा फायदा
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:39 AM IST

चंबा: जिला चंबा की खूबसूरत वादियों में अब दो सड़कों का निर्माण 40 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इससे पर्यटकों सहित शहर के लोगों को आवगमन में सुविधा होगी. चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया भद्रम से मसरूंड और मरेडी से सिलाघ्राट तक की डीपीआर तैयार कर भेजी गई थी. अब हरी झंडी मिल गई है. दोनों मार्गों को चौड़ा करने के साथ ही तारकोल बिछाई जाएगी और ब्लैक स्पॉट जहां हादसों का खतरा बना रहता है उसे भी सुधारा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

सड़कों को हरी झंडी मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. मरेडी से सिलाघ्राट मार्ग पर करीब 14 करोड़ और भद्रम से मसरूंड तक करीब 26 करोड़ रुपए से इन मार्गों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों का जताया आभार

चंबा: जिला चंबा की खूबसूरत वादियों में अब दो सड़कों का निर्माण 40 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इससे पर्यटकों सहित शहर के लोगों को आवगमन में सुविधा होगी. चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया भद्रम से मसरूंड और मरेडी से सिलाघ्राट तक की डीपीआर तैयार कर भेजी गई थी. अब हरी झंडी मिल गई है. दोनों मार्गों को चौड़ा करने के साथ ही तारकोल बिछाई जाएगी और ब्लैक स्पॉट जहां हादसों का खतरा बना रहता है उसे भी सुधारा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

सड़कों को हरी झंडी मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. मरेडी से सिलाघ्राट मार्ग पर करीब 14 करोड़ और भद्रम से मसरूंड तक करीब 26 करोड़ रुपए से इन मार्गों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों का जताया आभार

Intro:चंबा की दो सड़कों पे खर्च होंगे 40 करोड़ रूपये लोगों को मिलेगी भेत्रीन सड़क सुविधाएं ,

चंबा जिला की दो सड़कों पे सरकार करीब 40 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है , इसके लिए सरकार ने 40 करोड़ रुपये की स्वीकृटी प्रदान की है चंबा मंडल के एक्सेंन जीत सिंह ठाकुर ने इन दो सड़कों की डीपीआर तैयार की थी जिसके बाद सरकार को को ये डीपीआर सौंपी गई थी ,जिसके बाद चंबा के लोगों को अब सुविधा मिलने वाली है ,बताया जा रहा है की भद्रम से लेकर मसरूंड और मरेडी से लेकर सिलाघ्राट तक दोनों मार्गों को चौड़ा करने के साथ ही इन मार्गों पे तारकोल बिछाई जाएगी इसके अलावा ब्लैक स्पॉट को भी सुधारा जाएगा ताकि बेहतर सड़क सुविधा मिल सके ,आपको बताते चले की इसके लिए लोकनिर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है बताया जा रहा है की मरेडी से सिलाघ्राट मार्ग पे करीब 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे इसके अलावा भद्रम से मसरूंड तक करीब 26 करोड़ रुपये खर्च होंगे ,Body:हालंकि 40 करोड़ से दो मार्ग चकाचौंध होंगे ,Conclusion:क्या कहते है एक्सेंन चंबा जीत सिंह ठाकुर
वहीँ दूसरी और चंबा मंडल के एक्सेंन जीत सिंह ठाकुर का कहना है की हमने दो मार्गो की डीपीआर सरकार को भेजी थी जिसके चलते सरकार द्वारा करीब चालीस करोड़ रुपये स्वीकृत हुए और इसको लेकर हमने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है ,दोनों मार्गो को चौड़ा करने के साथ साथ इसके ऊपर तारकोल बिछाई जाएगी और इसके अलावा ब्लैक स्पॉट भी ठीक किये जाएंगे ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.