ETV Bharat / city

सलूणी की पंचायतों में 14 करोड़ से हो रहे विकास कार्य, हर गांव में बनेंगे पक्के रास्ते - विकास खंड सलूणी की बीडीओ कार्यालय

चंबा के विकास खंड सलूणी की बीडीओ कार्यालय की ओर से 14 करोड़ की राशी खर्च की जा रही हैं. जिसमें से अभी तक ग्यारह करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

salooni
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:34 PM IST

चंबाः जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 45 से अधिक पंचायतों में बेहतरीन विकास के लिए बीडियो कार्यालय कार्यरत है. इसके लिए बीडीओ कार्यालय सलूणी की ओर से 14 करोड़ की राशी खर्च की जा रही हैं. जिसमें से अभी तक ग्यारह करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

आपको बताते चले की सलूणी उपमंडल में बेहतरीन विकास को लेकर विकास खंड कार्यालय प्रयास कर रहा है. यहां मनरेगा के तहत अन्य कार्य किए जाएंगे और खासकर सर्दियों में पक्के पाथ टूट जाते हैं, लेकिन इसके लिए विकास खंड कार्यालय ने खाका तैयार किया हैं.

वीडियो.

सर्दियों में पक्के पाथ तो बनाए जाते है, लेकिन सीमेंट के फटने से कार्य प्रभावित होते है. इस बार सर्दियों में पक्के पाथों को टाइलों के माध्यम मजबूत बनाया जाएगा. ताकि पक्के पाथ टीकाऊ हो सके.

सलूणी के बीडीओ प्रताप चौहान का कहना है की विकास कार्य के लिए अप्रैल से लेकर सितम्बर तक 14 करोड़ आया था. जिसमें 11 करोड़ खर्च कर दिया गया है. हर पंचायत में दो बेहतर विकास कार्य होंगे. इसके अलावा पक्के पाथ में टाइलों के माध्यम से बेहतर कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हादसों को न्यौता दे रही तेलका-बजोतरा सड़क मार्ग, लोगों ने सरकार से की ये मांग

चंबाः जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 45 से अधिक पंचायतों में बेहतरीन विकास के लिए बीडियो कार्यालय कार्यरत है. इसके लिए बीडीओ कार्यालय सलूणी की ओर से 14 करोड़ की राशी खर्च की जा रही हैं. जिसमें से अभी तक ग्यारह करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

आपको बताते चले की सलूणी उपमंडल में बेहतरीन विकास को लेकर विकास खंड कार्यालय प्रयास कर रहा है. यहां मनरेगा के तहत अन्य कार्य किए जाएंगे और खासकर सर्दियों में पक्के पाथ टूट जाते हैं, लेकिन इसके लिए विकास खंड कार्यालय ने खाका तैयार किया हैं.

वीडियो.

सर्दियों में पक्के पाथ तो बनाए जाते है, लेकिन सीमेंट के फटने से कार्य प्रभावित होते है. इस बार सर्दियों में पक्के पाथों को टाइलों के माध्यम मजबूत बनाया जाएगा. ताकि पक्के पाथ टीकाऊ हो सके.

सलूणी के बीडीओ प्रताप चौहान का कहना है की विकास कार्य के लिए अप्रैल से लेकर सितम्बर तक 14 करोड़ आया था. जिसमें 11 करोड़ खर्च कर दिया गया है. हर पंचायत में दो बेहतर विकास कार्य होंगे. इसके अलावा पक्के पाथ में टाइलों के माध्यम से बेहतर कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हादसों को न्यौता दे रही तेलका-बजोतरा सड़क मार्ग, लोगों ने सरकार से की ये मांग

Intro:विकास खंड सलूणी को लगेंगे पंख 14 करोड़ से हो रहे पंचायतों में विकास कार्य , हर पंचायत में होंगे दो बेहतर कार्य .

चंबा जिला के विकास खंड सलूणी की 45 से अधिक पंचायतों में बेहतरीन विकास के लिए पंख लगेगे इसके लिए बीडीओ कार्यालय सलूणी द्वारा 14 करोड़ की राशी खर्च जा रही हैं ,और इसमें भी तक ग्यारह करोड़ खर्च किए जा चुके हैं ,आपको बताते चले की सलूणी उपमंडल में बेहतरीन विकास को लेकर विकास खंड कार्यालय प्रयास कर रहा है , यहाँ नरेगा मनरेगा के तहत अन्य कार्य किए जाएंगे और खासकर सर्दियों में पके पाथ टूट जाते है लेकिन इसके लिए विकास खंड कार्यालय ने खाका तैयार किया हैं ,



Body:सर्दियों में पक्के पाथ तो बनाते है लेकिन सीमेंट फटने से कार्य प्रभावित होते है ,लेकिन इस बार सर्दियों में पक्के पाथों को टाइलों के माध्यम से किया जाएगा ताकि पके पाथ टीकाऊ हो सके ,Conclusion:क्या कहते है बीडीओ सलूणी प्रताप चौहान
वहीँ दूसरी और सलूणी के बीडीओ प्रताप चौहान का कहना है की विकास कार्य के लिए अप्रेल से लेकर सितम्बर तक 14 करोड़ आया था जिसमे हमने 11 करोड़ खर्च कर दिया है हर पंचायत में दो बेहतर विकास कार्य होंगे इसके अलावा पक्के पाथ में टाइलो के माध्यम से बेहतर कार्य किया जाएगा ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.