बिलासपुरः मुख्यमंत्री निरोग योजना के तहत बिलासपुर अस्पताल में जिला की 44 हेल्थ वर्कर के लिए तीन दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला में हेल्थ वर्करों को मुख्यमंत्री निरोग योजना के तहत कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
कार्यशाला में सीएमओ बिलासपुर प्रकाश दड़ोच, एमओएच डॉ. परविंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अब सभी हेल्थ वर्करों को डोर-टू-डोर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच करना है. जिसमें कैंसर, शुगर, ईएनटी, किडनी सहित अन्य बीमारियों को लेकर घर-द्वार जांच की जाएगी.
वहीं, इसमें हेल्थ वर्कर स्क्रीनिंग करके उनका आंकड़ा भी इकठ्ठा करेगी. जिसके बाद यह सारा आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग अपने पास रखेगा. बाद चिकित्सक ओपीडी में बैठकर भी अपने संबंधित ब्लॉक के मरीज की जानकारी प्राप्त कर सकता है. कार्यशाला में जिला के तीन ब्लॉक झंडूता, मार्कंडेय व घुमारवीं के 44 हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.